उत्तराखंड में बर्फबारी के बीच 'चार धाम यात्रा' जारी है। केदारनाथ तीर्थ के पास बर्फ हटाने का काम चल रहा है: देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड (Devasthanam Management Board) रास्ते से बर्फ हटाने में लगा है। जोशीमठ और हेमकुंड साहिब में जबर्दस्त बर्फबारी से रास्ते बंद हो गए थे।
(पहली तस्वीर केदानाथ की है, जबकि बाकी तस्वीरें कश्मीर की)