कश्मीर में झरने जमे, दिल्ली में 119 साल का रिकॉर्ड टूटा; कई राज्यों में बारिश के आसार

Published : Dec 31, 2019, 10:45 AM IST

नई दिल्ली. उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, पहलगाम और गुलमर्ग में पारा शून्य के करीब पहुंच गया है। वहीं, लेह का तापमान -13 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। यहां नदियां और झरने तक जम गए हैं। उधर, दिल्ली में सोमवार को ठंड ने 119 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां के कई इलाकों में शिमला, मसूरी से ज्यादा ठंड रही।

PREV
16
कश्मीर में झरने जमे, दिल्ली में 119 साल का रिकॉर्ड टूटा; कई राज्यों में बारिश के आसार
उधर, सोमवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का प्रकोप जारी रहा। दिल्ली में अधिकतम तापमान के मामले में 119 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। सोमवार को यहां अधिकतम पारा 9.4 रहा। 1900 में यह 9.8 तक पहुंचा था।
26
मंगलवार को मध्य भारत में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तापमान में भारी गिरावट आई है जिसके कारण कई शहरों में शीतलहर चल रही है। स्काइमेट के मुताबिक, 31 दिसंबर को दोनों राज्यों के कई हिस्सों में बारिश भी हो सकती है।
36
इन दोनों राज्यों में 3 जनवरी तक बारिश जारी रहने की संभावना है। मध्यप्रदेश में ग्वालियर और दतिया में सबसे कम तापमान रहा। यहां न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
46
कश्मीर के लेह का द्रास देश का सबसे ठंडा स्थान रहा। यहां पारा -28.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। उधर दिल्ली एनसीआर में भीषण कोहरा रहा। इससे कई ट्रेनें भी लेट हो गईं।
56
स्काईमेट के मुताबिक, नए साल यानी 1 जनवरी को हिमाचल के शिमला, नैनिताल, मनाली और श्रीनगर में बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा दिल्ली, आगरा और लखनऊ में भी बारिश के आसार हैं।
66

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories