weather report: जम्मू-कश्मीर में 40 दिनों के सबसे ठंडे दौर चिलेकलां से ठिठुरेंगे कई राज्य;जानिए मौसम का मिजाज

नई दिल्ली. अगले 40 दिन देश के कई राज्यों की कंपकंपी छुड़ाने जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में सर्दियों का सबसे ठंडा 40 दिनों का दौर चिलेकलां 21 दिसंबर से शुरू हो रहा है। घाटी में अभी भी टेम्परेचर शून्य से 10 डिग्री नीचे तक दर्ज किया जा रहा है। लेकिन चिलेकलां के दौरान कश्मीर घाटी में जबर्दस्त बर्फबारी होती है। इसका असर उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में दिखाई देता है। अभी श्रीनगर सहित अन्य निचले इलाकों में बर्फबारी का दौरा बाकी है। भारतीय मौसम विभाग(Indian Meteorological Department) का कहना है कि  पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के कारण 23 से 25 दिसंबर तक घाटी में मौसम बेहद ठंडा रहेगा। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है। इससे ठंड बढ़ेगी।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2021 5:43 AM IST
16
weather report: जम्मू-कश्मीर में 40 दिनों के सबसे ठंडे दौर चिलेकलां से ठिठुरेंगे कई राज्य;जानिए मौसम का मिजाज

यह तस्वीर नेहा राजपूत(Neha Rajput) ने twitter पर शेयर करते हुए लिखा-कश्मीर में 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दियों की अवधि बर्फबारी के साथ शुरू हुई। मैदानी इलाकों में बारिश हुई।

26

जम्मू-कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी का दौरा जारी है। दोनों ही राज्यों में पहाड़ी इलाकों में टेम्परेचर जीरो से नीचे चला गया है।

36

पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी के चलते शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि हालांकि 21 दिसंबर से दिल्ली को शीतलहर से राहत मिलेगी, लेकिन 24 और 25 दिसंबर को बारिश से फिर ठंड बढ़ेगी।

46

यह तस्वीर टूर माई इंडिया(TourMyIndiaa) ने twitter पर शेयर करते हुए लिखा-शिमला, कुफरी, डलहौजी, त्रिउंड, मनाली, सोलंग से केलांग तक के पर्यटकों के लिए पहले से ही बर्फबारी का दौर जारी है। आप अपनी और कितनी दूर तक पहुंच सकते हैं? आप पर निर्भर करता है।

56

यूपी में मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के मुताबिक जब औसत से तापमान कम होकर पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, तो शीतलहर जैसी स्थिति होती है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी।

66

यह तस्वीर अभिनव श्रीवास्तव (Abhinav Shrivastava) ने अपने twitter पर शेयर करते हुए लिखा-जब आप घर बैठे भी ठंड से कांप रहे हैं, भारतीय सशस्त्र बलों के ये वीर भारत की सीमाओं की पवित्रता बनाए हुए हैं। मां भारती के इन असली वीर सपूतों को सलाम।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos