नई दिल्ली. अगले 40 दिन देश के कई राज्यों की कंपकंपी छुड़ाने जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में सर्दियों का सबसे ठंडा 40 दिनों का दौर चिलेकलां 21 दिसंबर से शुरू हो रहा है। घाटी में अभी भी टेम्परेचर शून्य से 10 डिग्री नीचे तक दर्ज किया जा रहा है। लेकिन चिलेकलां के दौरान कश्मीर घाटी में जबर्दस्त बर्फबारी होती है। इसका असर उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में दिखाई देता है। अभी श्रीनगर सहित अन्य निचले इलाकों में बर्फबारी का दौरा बाकी है। भारतीय मौसम विभाग(Indian Meteorological Department) का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के कारण 23 से 25 दिसंबर तक घाटी में मौसम बेहद ठंडा रहेगा। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है। इससे ठंड बढ़ेगी।