वेदर रिपोर्ट. बैक टू बैक दो पश्चिम विक्षोभ के असर से उत्तर भारत सहित तमाम राज्यों में जबर्दस्त सर्दी पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। स्काई वेदर के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) अफगानिस्तान के पश्चिमी भाग और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। यह पश्चिमी हिमालय की ओर जाएगा। एक और पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से पश्चिमी हिमालय तक पहुंचेगा। इसके प्रभाव से हिमालयीन क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। कई राज्यों में घने कोहरे का भी अलर्ट है।