Weather Report: मौसम फिर बेईमान; पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, देखिए आजकल में कहां

Published : Feb 19, 2022, 09:21 AM ISTUpdated : Feb 19, 2022, 09:24 AM IST

नई दिल्ली. पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के असर से 22 फरवरी से फिर मौसम बदलेगा। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी के आसार हैं। आजकल में कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में आजकल में तेज हवाएं चलेंगी। हालांकि दिन में धूप खिली रहेगी। स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ पूर्व दिशा में दूर चला गया है। एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 22 फरवरी को पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद है। दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और इससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। उत्तरी केरल से मराठवाड़ा तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। ओडिशा के तटीय इलाकों में एक एंटीसाइक्लोन बना हुआ है। आगे जानिए देश के मौसम का हाल...

PREV
16
Weather Report: मौसम फिर बेईमान; पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, देखिए आजकल में कहां

स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले 48 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। सिक्किम, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में कुछ मध्यम स्थानों के साथ छिटपुट हल्की बारिश संभव है। 


तस्वीर-जोजिला : लद्दाख क्षेत्र को जम्मू-कश्मीर के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले श्रीनगर-लेह राजमार्ग से बर्फ हटाते कर्मचारी।

26

स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार,अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी अलग-अलग हिमपात संभव है। पश्चिमी हिमालय, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश संभव है। हरियाणा में छिटपुट गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

36

यह तस्वीर दैनिक तस्कीन के twitter (@DailyTaskeen) से ली गई है। इसमें लिखा गया-जोजिला : लद्दाख क्षेत्र को जम्मू-कश्मीर के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले रणनीतिक 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राजमार्ग के इस साल की शुरुआत में खुलने की संभावना है, क्योंकि पिछले वर्षों की तुलना में कम बर्फबारी हुई है।

Air Pollution: दिल्ली की हवा अभी भी खराब; AQI 232 दर्ज, 7 दिन पहले पूर्वानुमान लगाने की योजना पर हो रहा काम

46

स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय ओडिशा, सिक्किम और केरल में छिटपुट हल्की बारिश हुई। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर के उत्तरी हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश के बाद एक-दो स्थानों पर बहुत हल्की बर्फबारी हुई।

यह तस्वीर Nikhil Sharma के twitter पेज से ली गई है।

Weather report: पश्चिम विक्षोभ के असर से फिर बदलेगा मौसम; कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, सर्दी अभी रहेगी

56

जम्मू की यह तस्वीर tawivoice.in वेबसाइट से ली गई है। जम्मू-कश्मीर में भी आजकल में बर्फबारी की चेतावनी दी गई है।

मेदाराम जतारा: ये है एशिया का सबसे बड़ा आदिवासी मेला; देखने को मिलती हैं अद्भुत परंपराएं; देखिए कुछ PICS

66

यह तस्वीर @justnowofficial के twitter पेज से ली गई है। इसमें लिखा गया किमौसम विभाग (MeT) विभाग ने दो केंद्र शासित प्रदेशों में अगले 24 घंटों के दौरान मुख्य रूप से आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है।

Recommended Stories