Weather report: पश्चिम विक्षोभ के असर से फिर बदलेगा मौसम; कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, सर्दी अभी रहेगी

नई दिल्ली. आज से एक नये पश्चिम विक्षोभ (western disturbance) एक्टिव रहने से हिमालयीन क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी है। स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, 17 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय के पास ताजा पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र गुजरात और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। दिल्ली-NCR को कुछ दिनों से सर्दी से राहत मिली थी। अच्छी धूप खिल रही थी। लेकिन अब फिर मौसम करवट बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत, दिल्ली, झारखंड और बिहार सहित कई राज्यों का मौसम बदल जाएगा।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2022 3:52 AM IST / Updated: Feb 17 2022, 09:24 AM IST
16
Weather report: पश्चिम विक्षोभ के असर से फिर बदलेगा मौसम; कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, सर्दी अभी रहेगी

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक उत्तर पश्चिमी भारत के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की बात कही है। कश्मीर के गुलमर्ग की यह तस्वीर (CCTV Asia Pacific) के twitter पेज से ली गई है। 

26

मौसम विभाग के अनुसार, आजकल में यूपी में बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश में भी बारिश के आसार हैं। छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार में भी बारिश हो सकती है।

कश्मीर के गुलमर्ग की यह तस्वीर (CCTV Asia Pacific) के twitter पेज से ली गई है। 

36

स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार,  अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

कश्मीर के गुलमर्ग की यह तस्वीर (CCTV Asia Pacific) के twitter पेज से ली गई है। 

यह भी पढ़ें-Weather Report: हिमालय पर फिर सक्रिय हुआ एक नया पश्चिमी विक्षोभ; बिगड़ सकता है 20 फरवरी तक मौसम का मूड

46

स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बर्फ़बारी होने की संभावना है। तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। विदर्भ और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है और एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

यह तस्वीर कश्मीर के बडगाम की है, जहां  बर्फ के बीच वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की पोलिंग पार्टियों का जोश हाई, बूथों पर पहुंचने पार किए भारी बर्फ और दुर्गम रास्ते, देखें तस्वीरें

56

स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार,  पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। 

उत्तराखंड की यह तस्वीर Munsyari's souls के twitter पेज से ली गई है। यह तस्वीर खलियाटॉप मुनस्यारी में 3600 मीटर ऊंचाई की है।

यह भी पढ़ें-माइनस 25 डिग्री में आईटीबीपी के जवानों ने किया अभ्यास, 18 हजार फीट ऊंची हिमालय की चोटियों पर हैं तैनात

66

स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में छिटपुट बारिश और बर्फ़बारी हुई। तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश हुई। पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश हुई।

यह तस्वीर वेकअप(Wakeupkhabar) के twitter पेज से ली गई है। इसमें सीमा सुरक्षा बल के जवान बर्फबारी के बीच सुरक्षा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-गिरनार के जंगल में मिली दुर्लभ प्रजाति की मकड़ी, 15वीं सदी के संत-कवि नरसिंह मेहता रखा गया नाम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos