सार
नई दिल्ली. उत्तर भारत को सर्दी से राहत मिली है, लेकिन मौसम विभाग आजकल में फिर से मौसम में बदलाव की चेतावनी दी है। दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है। इससे सर्दी फिर जोर पकड़ेगी। उत्तर प्रदेश और बिहार में फिर सुबह घने कोहरे का अनुमान लगाया गया है।
नई दिल्ली. उत्तर भारत को सर्दी से राहत मिली है, लेकिन मौसम विभाग आजकल में फिर से मौसम में बदलाव की चेतावनी दी है। दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है। इससे सर्दी फिर जोर पकड़ेगी। उत्तर प्रदेश और बिहार में फिर सुबह घने कोहरे का अनुमान लगाया गया है। स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, एक कमजोर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र श्रीलंका और उससे सटे इलाकों पर बना हुआ है। वहीं, यह हिमालय के पास भी बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के सक्रिय होने से 17 से 20 फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी की संभावना है। जानिए देश में अगले दिनों के मौसम का हाल...
- मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, प्रदेश के 8 मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में आज से बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसा एक नये पश्चिम विक्षोभ(western disturbance) की वजह से है। जैसे-शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहुल-स्पीति में 17 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा।
- उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand IMD) के अनुसार, सोमवार को मौसम शुष्क रहेगा। कहीं-कहीं पर आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। कुमाऊं के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। मंगलवार को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।
- पश्चिम विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। मध्यभारत खासकर पूर्वी मध्य प्रदेश के अलअ-अलग हिस्सो में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है।
- स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों, दक्षिण केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हुई। देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा।
- स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आई है। अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
- स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, केरल और दक्षिण तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों और लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।
कश्मीर की यह तस्वीर Kashmir Off Road के twitter पेज से ली गई है।