पर्वतीय क्षेत्रों का हाल
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी हो रही है। इसके चलते हिमाचल प्रदेश में 460 से अधिक सड़कें बंद हैं। उत्तराखंड में केदारनाथ, मद्महेश्वर और तुंगनाथ में भारी बर्फबारी हुई। केदारनाथ में तो 15 फीट तक बर्फ जमी हुई है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति और रोहतांग, जबकि जम्मू-कश्मीर में नाथटॉप, पटनीटॉप, गुलमर्ग, पहलगाम आदि में बर्फबारी जारी है। बाकी इलाकों में बारिश भी हुई। इसका असर मैदानी राज्यों पर पड़ रहा है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में अगले 2-3 दिनों तक बारिश की अलर्ट जारी किया है। फोटो क्रेडिट-Abid Bhat(कश्मीर)