नई दिल्ली. उत्तर भारत; जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बर्फबारी ने पहाड़ों को सफेद चादर ओढ़ा दी है। अब बर्फबारी का असर देश के निचले राज्यों पर दिखाई देगा। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। पूरी कश्मीर घाटी ठंड से ठिठुरने लगी है। ऐसा ही हाल हिमाचल प्रदेश का हो रहा है। बर्फबारी के चलते ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है। हिमाचल प्रदेश में मनाली-लेह मार्ग बंद करना पड़ा है। जम्मू संभाग के पुंछ से कश्मीर को जोड़ने वाला मुगल रोड के अलावा बांडीपुर-गुरेज, कुपवाड़ा-करनाह मार्ग भी बंद हो गया है। देखें कुछ तस्वीरें...