नई दिल्ली. सर्दी अपने शबाब पर है। जैसा कि भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने पूर्वानुमान लगाया था, 28 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। कई राज्यों में 29 दिसंबर को भी हल्की बारिश की संभावना है। इस बीच IMD ने आगाह किया है उत्तरी भारत में शीतलहर ((North India Cold Wave) चल सकती है। पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में बर्फबारी के आसार हैं। हालांकि नए साल के आगमन का स्वागत करने कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी पर्यटन स्थलों पर इस समय बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।