weather report: तेज हवा के साथ कई राज्यों में हल्की बारिश; कश्मीर घाटी में बर्फबारी ने और बढ़ाई सर्दी

नई दिल्ली. सर्दी अपने शबाब पर है। जैसा कि भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने पूर्वानुमान लगाया था, 28 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। कई राज्यों में 29 दिसंबर को भी हल्की बारिश की संभावना है। इस बीच IMD ने आगाह किया है उत्तरी भारत में शीतलहर ((North India Cold Wave) चल सकती है। पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में बर्फबारी के आसार हैं। हालांकि नए साल के आगमन का स्वागत करने कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी पर्यटन स्थलों पर इस समय बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2021 3:37 AM IST
18
weather report: तेज हवा के साथ कई राज्यों में हल्की बारिश; कश्मीर घाटी में बर्फबारी ने और बढ़ाई सर्दी

यह तस्वीर twitter पर Radio Chinar ने शेयर करते हुए लिखा-किश्तवाड़-मछियाल, इश्तयारी (3 इंच) मारवाह (3 इंच) और वारवान (6 इंच), जेड गली (7 इंच) फिरकंटोप (6 इंच) और सदाना टॉप (7 इंच) में 2 इंच बर्फबारी दर्ज की गई। यहां अभी भी बर्फबारी हो रही है।

28

बर्फबारी के चलते जम्मू-कश्मीर में जबर्दस्त ठंड पड़ रही है। यहां सर्दियों का सबसे कठिन दौर चल रहा है। यह अलग बात है कि बर्फबारी का आनंद उठाने पर्यटक भी पहुंच रहे हैं।

फोटो क्रेडिट-All About Kashmir,Ubaid Bhat

38

यह तस्वीर बर्फ की चादर में लिपटे गुलमर्ग शिव मंदिर की है। कश्मीर में इस समय जबर्दस्त ठंड का माहौल है। हिमालय की चोटियां बर्फ से लदी हैं। फोटो क्रेडिट-Bilal Parray

48

कश्मीर वर्तमान में 40 दिनों की सबसे कठिन सर्दियां चल रही हैं। इसे स्थानीय रूप से 'चिल्लई कलां' कहते हैं। इसमें 20 दिनों तक चलने वाला 'चिल्लई खुर्द' और 10 दिनों तक चलने वाला 'चिल्ला बच्चा' होता है। 

58

 नए साल के करीब आते-आते मौसम भी अपना मिजाज बदल रहा है। जम्मू-कश्मीर से लेकर शिमला तक पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी(snowfall) के चलते देश के कई राज्यों में शीतलहर का असर दिखाई दे रहा है। 

68

यह तस्वीर twitter पर रेडियो चिनार(Radio Chinar) ने शेयर करते हुए लिखा-कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई। बर्फबारी के कारण बांदीपोरा-गुरेज़ के साथ-साथ श्रीनगर-लेह सड़कों के अलावा माछिल, केरन और करनाह को बंद कर दिया गया है।

78

यह तस्वीर कश्मीर के पहलगाम कीहै। शीतकालीन कार्निवाल(winter carnival ) के साथ बर्फबारी शुरू हो गई है। इस समय पहलगाम में बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद हैं। यहां नए साल पर स्थानीय और राष्ट्रीयस्तर की कई सेलिब्रिटीज अपनी प्रस्तुति देंगी। फोटो क्रेडिट-Jammu & Kashmir Tourism

88

कश्मीर के पटनीटॉप( Patnitop) में इस समय बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं।इस प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में बर्फबारी हो रही है। यह तस्वीर ANI ने अपने twitter पर शेयर की है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos