IMD के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक मध्य और पूर्वी भारत में शीतलहर(cold wave) की स्थिति बनी रहेगी। उल्लेखनीय है कि जब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है, तब मौसम विभाग शीतलहर की घोषणा करता है। क्लिक करके देखें अपने शहर का टेम्परेचर
नीचे की तस्वीर बिलाल भादुर (Bilal Bhadur) और ऊपर की तस्वीर Daily Taskeen ने twitter पर शेयर की है।