नई दिल्ली. अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 200 मेहमान भूमि पूजन में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि मंदिर की नींव में 200 फीट नीचे एक टाइम कैप्सूल डाला जाएगा। इससे राम मंदिर के इतिहास को सुरक्षित रखने का प्रयास है। हालांकि, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के एक सदस्य का कहना है कि मंदिर के नीचे टाइम कैप्सूल नहीं डाला जाएगा। हम आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब भारत में किसी स्थान पर टाइम कैप्सूल का इस्तेमाल हो रहा है। आईए जानते हैं कि दुनिया और भारत में इसका इस्तेमाल कब हुआ?