बजट के बाद सबसे काम की खबर: शराब से लेकर मोबाइल तक महंगा लेकिन जानिए क्या-क्या हुआ सस्ता?

देश का आम बजट पेश हो चुका है। सरकार ने स्वास्थ्य पर खर्च को बढ़ाया है। लेकिन इस खर्च की भरपाई कुछ चीजों पर सीमाशुल्क यानी कस्टम ड्यूटी को बढ़ाकर की जाएगी। कुछ वस्तुओं पर एग्री इन्फ्रा सेस भी लगाया गया है, जो 2 फरवरी से लागू होगा। ऐसे में जानते हैं कि बजट में बाद क्या महंगा होगा और क्या सस्ता?

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2021 10:31 AM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:20 PM IST
17
बजट के बाद सबसे काम की खबर: शराब से लेकर मोबाइल तक महंगा लेकिन जानिए क्या-क्या हुआ सस्ता?



शराब पीना  
पेट्रोल-डीजल  
गाड़ियां  
मोबाइल फोन
मोबाइल फोन के पार्ट्स और चार्जर
इलेक्ट्रानिक उपकरण
इम्पोर्टेड कपड़े
सोलर इन्वर्टर, सोलर से उपकरण
कॉटन
जूते 
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
सोलर इन्वर्टर

27


सोना-चांदी  
स्टील से बने सामान जैसे- बर्तन वगैरह 
नायलॉन के कपड़े 
तांबे का सामान
इलेक्ट्रॉनिक के सामान
लेदर के सामान

 

37

मोबाइल पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है। इसका मतलब है कि विदेशी मोबाइल के दाम बढ़ जाएंगे। यानी मोबाइल महंगा हो जाएगा। लेकिन जो मोबाइल भारत में ही बने होंगे उनके दाम कम होंगे। कुछ ऑटो पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी 15% तक बढ़ा दी गई है, इससे गाड़ियां भी महंगी होंगी।

47

रेलवे को 1.10 लाख करोड़ रुपए दिए गए। 1.07 लाख करोड़ रुपए सिर्फ कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए है। रेलवे के लिए फ्यूचर रेडी रेलवे सिस्टम बनाने के लिए नेशनल रेल प्लान 2030 बनाया गया है।

57

मेट्रो और सिटी बसों के लिए 18 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं। कोच्चि, बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर, नासिक में मेट्रो प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने का ऐलान किया गया।

67

वित्त मंत्री ने कहा, यूरोप और जापान से और अधिक जहाजों को भारत लाने के प्रयास किए जाएंगे। रिसाइंकिलिंग कैपेसिटी जो लगभग 4.5 मिलियन लाइट डिस्प्लेसमेंट टन है उसे 2024 तक दो गुना किया जाएगा। इससे हमारे युवाओं के लिए 1.5 लाख अधिक नौकरियां पैदा होने का अनुमान है।

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos