40 मिनट की मुलाकात में पकिस्तान ने बनाया था कुलभूषण की पत्नी को 'विधवा'

कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने बुधवार को फैसला सुनाया। कोर्ट ने जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगाते हुए कहा- कुलभूषण को काउंसलर दिया जाए और आर्मी कोर्ट में केस का रिट्रायल हो। बता दें, कुलभूषण पिछले तीन सालों से पाकिस्तान के जेल में बंद हैं। जासूसी के झूठे आरोपों में फांसी की सजा पा चुके कुलभूषण को गिरफ्तारी के 22 महीने बाद 25 दिसंबर 2017 को अपनी मां और पत्नी से मिलने दिया गया था। मुलाकात से पहले पाकिस्तानियों ने कुलभूषण की पत्नी के सारे गहने उतरवा दिए थे। साथ ही उनका सिंदूर भी पोंछ दिया था।

Asianet News Hindi | Published : Jul 17, 2019 11:10 AM IST / Updated: Jul 17 2019, 08:42 PM IST

14
40 मिनट की मुलाकात में पकिस्तान ने बनाया था कुलभूषण की पत्नी को 'विधवा'
कांच की दीवार के बीच मां और पत्नी से मिले थे कुलभूषण
24
22 महीने बाद मां और पत्नी से मिले थे कुलभूषण
34
मां और पत्नी के उतरवा दिए गए थे गहने
44
मात्र 40 मिनट की थी मुलाकात
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos