कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने बुधवार को फैसला सुनाया। कोर्ट ने जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगाते हुए कहा- कुलभूषण को काउंसलर दिया जाए और आर्मी कोर्ट में केस का रिट्रायल हो। बता दें, कुलभूषण पिछले तीन सालों से पाकिस्तान के जेल में बंद हैं। जासूसी के झूठे आरोपों में फांसी की सजा पा चुके कुलभूषण को गिरफ्तारी के 22 महीने बाद 25 दिसंबर 2017 को अपनी मां और पत्नी से मिलने दिया गया था। मुलाकात से पहले पाकिस्तानियों ने कुलभूषण की पत्नी के सारे गहने उतरवा दिए थे। साथ ही उनका सिंदूर भी पोंछ दिया था।