पति का सपना साकार करने एयरफोर्स की परीक्षा की पास, 5 महीने पहले प्लेन क्रैश में हो गई थी मौत

नई दिल्ली. अपने पति का सपना साकार करने के लिए पत्नि ने सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की परीक्षा (IAF) पास कर ली है। करीब 5 महीने पहले स्कवाड्रन लीडर समीर अब्रोल की मिराज-2000 क्रैश में मौत हो गई थी। गरिमा अब्रोल अब जल्द वायुसेना में शामिल होंगी। गरिमा पहले तेलंगाना की दुंदिगल एयरफोर्स एकेडमी का हिस्सा बनेंगी। जिसके बाद साल 2020 में वायुसेना से जुड़ जाएंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 16, 2019 6:20 AM IST / Updated: Jul 16 2019, 12:02 PM IST
15
पति का सपना साकार करने एयरफोर्स की परीक्षा की पास, 5 महीने पहले प्लेन क्रैश में हो गई थी मौत
स्कवाड्रन लीडर समीर अब्रोल पत्नी गरीमा अब्रोल के साथ ।
25
रिटायर्ड एयर मार्शल अनिल चौपड़ा ने ट्वीट करते हुए गरिमा और समीर की फोटो शेयर की। जिसमें उन्होंने गरिमा की तारीफ करते हुए लिखा, "सभी महिलाएं बराबर नहीं होती, कुछ जवानों की पत्नियां होती हैं। "
35
1 फरवरी को ट्रेनी लड़ाकू विमान मिराज 2000 क्रैश हो गया था, जिसमें 2 पायलटों शहीद हो गए थे। ये हादसा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)एयरपोर्ट पर हुआ था। इस हादसे में स्क्वाड्रन लीडर समीर अब्रोल और सिद्धार्थ नेगी सवार थे। हादसे के वक्त दोनों में प्लेन से निकल गए थे, लेकिन समीर की मौत मलबे में गिरने से तो वहीं सिद्धार्थ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
45
गरीमा अब्रोल ने अपने दिवंगत पति समीर के लिए सोशल मीडिया पर भावुक करने वाली कविता शेयर की थी। गरिमा ने यह कविता इंग्लिश में लिखी थी। जिसमें उन्होंने लिखा था, वे आसमान से जमीन पर गिरे, हड्डीयां टूट गईं, एक ब्लैक बॉक्स जरूर मिला, वे सुरक्षित बाहर निकले थे, पर पैराशूट में आग लग गई। इसके साथ परिवार के सपने चूर चूर हो गए, उन्होंने कभी इतनी गहरी सांस नहीं ली, जितनी आखिरी बार ली।
55
समीर की मौत के बाद उनके भाई सुशांत ने भी फेसबुक पर एक कविता शेयर की थी। जिसमें उन्होंने पायल के काम को जोखिमभरा बताया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, जहां नौकरशाही मौज मस्ती करती है। हम अपने योद्धाओं को लड़ने के लिए पुरानी मशीनें देते हैं, इसके बावजूद भी वे अपना कार्या कौशल और पराक्रम से पूरा करते हैं। वहीं समीर के पिता ने स्क्वाडन लीडर के एयरफोर्स में जाने के जज्बे को लेकर बताते हुए कहा था- कि समीर को बचपन से फाइटर प्लेन में बहुत रुचि थी। उसने 2004 12वीं क्लास के रिजल्ट आने के पहले ही एनडीए, इंजीनियरिंग और दूसरी सेवाओं के फोर्म भर दिए थे। उसने पहली बार में ही एनडीए का एग्जाम क्लियर कर लिया था। उसका एनडीए का रिजल्ट 12वीं के रिजल्ट के 3 दिन बाद आया था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos