मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नांबी को इस दौरान काफी टॉर्चर किया गया। उन्हें घंटों पीटा जाता। इसके बाद उन्हें बिस्तर से बांध दिया जाता, ताकि वे घंटों बैठ ना सकें। हालांकि, नांबी लगातार खुद को बेकसूर बताते रहे, लेकिन पुलिस ने उनकी बात पर यकीन नहीं किया।