ड्रग्स के एक और मामले में रिया से पहले गिरफ्तार हुई ये एक्ट्रेस, न्यूड वीडियो वायरल होने पर आई थी चर्चा में

Published : Sep 08, 2020, 02:12 PM ISTUpdated : Sep 09, 2020, 07:42 AM IST

बेंगलुरु. सैंडलवुड ड्रग रैकेट मामले में साउथ की एक और एक्ट्रेस को सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने  गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ड्रग रैकेट मामले में सीसीबी ने बेंगलुरु में इंदिरानगर स्थित एक्ट्रेस संजना गलरानी के घर छापा मारा। इसके बाद टीम संजना को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच हेड क्वार्टर ले गई। जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

PREV
17
ड्रग्स के एक और मामले में रिया से पहले गिरफ्तार हुई ये एक्ट्रेस, न्यूड वीडियो वायरल होने पर आई थी चर्चा में

सैंडलवुड ड्रग रैकेट मामले में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी, आरटीओ क्लर्स रवि शंकर, इंटीरियर डिजाइनर राहुल, पार्टी होस्ट वीरेन समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें संजना का दोस्त राहुल भी शामिल था। राहुल के बयान के आधार पर ही CCB ने संजना गलरानी के घर छापा मारा। आईए जानते हैं कि कौन हैं संजना गलरानी?

27

संजना गलरानी पारस छाबड़ा और शहनाज के शो मुझसे शादी करोगे में भी नजर आ चुकी हैं। संजना इससे पहले एक फिल्म में न्यूज सीन करने की वजह से चर्चा में आई थीं। हालांकि, सेंसर बोर्ड ने इसे हटवा दिया था। लेकिन यह बाद में वायरल हो गया था। इसके बाद संजना ने सफाई भी दी थी। 

37

संजना एक कन्नड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2006 में तमिल फिल्म ओरू कड़हल सेवीर से फिल्म जगह में डेब्यू किया था। 

47

संजना ने 2006 में गंदा हेंडाठी फिल्म में विवादित रोल किया था। 

57

संजना ममूटी, मोहनलाल, प्रभास, पवन कल्याण, पुरी जगन्नाथ जैसे एक्टर्स के साथ भी काम कर चुकी हैं।

67

इसके अलावा संजना ने बॉक्सर, डांडुपल्या 3, राजा सिम्हा, डांडुपल्या-2 में भी अभिनय किया है। 

77

30 साल की संजना बेंगलुरु की रहने वाली हैं। वे एक्टिंग के अलावा म्यूजिक का भी शौक रखती हैं। लॉकडाउन में उन्होंने गिटार बजाना भी सीखा था। संजना कन्नड, तेलुगू, तमिल, मलयालम, सिंधी, उर्दू और हिंदी भाषा जानती हैं।
 

Recommended Stories