नेताओं में 'भाषणकला' उनकी यूएसपी (unique selling point or proposal) होती है। यानी नेताओं की बातों में दम होना चाहिए, बाकी चीजें बाद की बात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की USP उनके भाषण में शब्द चयन और आमजनों की भाषा है। यानी क्षेत्र-लोग और विषयों के आधार पर मोदी अपना भाषण बोलते हैं। आमतौर पर कई नेताओं के पास बोलने की कला होती है, लेकिन भाषण लिखना क्या है, उनके वश की बात नहीं होती। मोदी इस मामले में अन्य नेताओं पर भारी पड़ते हैं। इलेक्शन हों, संसद हो या रेडियो पर 'मन की बात' मोदी जिस अंदाज में अपना भाषण देते हैं, वो लोगों के दिलों तक पहुंचता है। क्या आपको पता है कि मोदी का भाषण कौन लिखता है? मित्रों और भाइयों और बहनों में कौन सा शब्द उनका सबसे अधिक प्रभावी है? आइए जानते हैं...