अंग्रेजी वेबसाइट 'इंडिया टुडे' के मुताबिक, RTI में खुलासा किया गया कि जैसा कार्यक्रम होता है, मोदी उसके हिसाब से संबंधित व्यक्तियों, अधिकारियों, विभागों, इकाइयों, संगठनों वगैरह से जानकारियां मंगाते हैं। उन्हें भाषण में तैयार वे खुद करते हैं। यानी कैसे उन्हें बोलना है आदि।