दोबारा सुपर कॉप की छवि पाना चाहता था वझे?
दरअसल, सचिन वझे की छवि सुपर कॉप की रही है। साल 2000 के पहले तक एनकाउंटर करना और अखबारों-टीवी चैनल्स में छाए रहना उसे अच्छा लगता था। उनके नाम 63 एनकाउंटर हैं। लेकिन साल 2004 के बाद उसकी जिंदगी से सब चकाचौंध अचानक छिन गई। उसे पुलिस विभाग से निलंबित कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 16 साल बाद साल 2020 में जब सचिन वझे की वापसी हुई तो उसे फिर से लाइनलाइट में आना था। सुपर कॉप वाली छवि को फिर से बनाना था, शायद इसी लिए उसने ये साजिश रची। फिर खुद ही उसे सॉल्व कर अपने अधिकारियों की नजर में आ जाता।