मां मर चुकी थी, लेकिन मासूम उसकी मौत से बेखबर सीने से चिपक कर लेटा रहा, सामने आई 5 साल में ऐसी तीसरी तस्वीर

भागलपुर. बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने सबको झकझोर दिया। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने रविवार की सुबह प्लेटफॉर्म पर अज्ञात महिला को उसके गले में हाथ डालकर गोद में सो रहे बच्चे के साथ देखा। 35 वर्षीय महिला की मौत हो चुकी थी, जबकि उसका बच्चा इससे अनजान था। बच्चा दिव्यांग है। बच्चे को बाल कल्याण समिति(CWC) को सौंप दिया गया है। GRP ने गुरुवार महिला का अंतिम संस्कार किया। अधिकारियों को उसके परिवार का पता नहीं चल पाया है। इससे पहले 2020 में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन और 2017 में मध्य प्रदेश के दमोह में रेलवे ट्रैक से ठीक ऐसी ही तस्वीर वायरल हुई थीं। पढ़िए दिल झकझोरने वालीं ये तीन घटनाएं...

Amitabh Budholiya | Published : Aug 5, 2022 1:42 AM IST / Updated: Aug 05 2022, 07:13 AM IST
15
मां मर चुकी थी, लेकिन मासूम उसकी मौत से बेखबर सीने से चिपक कर लेटा रहा, सामने आई 5 साल में ऐसी तीसरी तस्वीर

भागलपुर घटना: राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मिली महिला को फौरन पास के सरकारी अस्पताल ले गए, हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने कहा कि शव को पहचान के लिए 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखा गया था। लेकिन जब उसकी पहचान नहीं हुई, तो गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। जीआरपी इंस्पेक्टर ने कहा कि मां और बच्चे की पहचान और पते का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने मां-बच्चे के पोस्टर शहर के अलग-अलग हिस्सों में चिपकवाए हैं। मानना ​​है कि महिला और उसका बच्चा शनिवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और रविवार की रात महिला का मौत हो गई। रेलवे के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आशंका है कि वह भूख से मर गई होगी, क्योंकि वह बेहद कुपोषित लग रही थी। 

25

भागलपुर घटना: CWC के अध्यक्ष विक्रम कांत मिश्रा ने कहा कि समिति बच्चे के पिता की तलाश करेगी। अगर कोई नहीं आता है, तो बच्चे को नाथनगर में गोद लेने के केंद्र में रखा जाएगा। रेलवे चाइल्डलाइन भागलपुर के केंद्र समन्वयक पंकज कुमार पांडे ने कहा कि उन्होंने हर संभव प्रयास किया, ताकि बच्चा अपने पिता तक पहुंच सके, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

35

मुजफ्फरपुर की घटना:इसी तरह की एक घटना मई 2020 में सामने आई थी। मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर दो साल के एक बच्चे का अपनी मां को जगाने की कोशिश करने वाला 14 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ था। उसकी मां भी मर चुकी थी।

45

दमोह की घटना:यह तस्वीर मई, 2017 में मध्य प्रदेश के दमोह से सामने आई थी। रेलवे ट्रैक पर एक महिला मृत पड़ी मिली थी। सुबह 6 बजे लोगों ने उसकी लाश को वहां देखा था। महिला के शव के पास उसका एक साल का बेटा बैठा हुआ था। बच्चा अपनी मां के शव से लिपट कर दूध पीने की कोशिश कर रहा था। 

यह भी पढ़ें-जो काम कोई नहीं कर पाया, वो सोशल मीडिया ने कर दिखाया, पाकिस्तान में मिली 20 साल पहले गायब हुईं अम्मी जान

55

दमोह की घटना:आशंका जताई गई थी कि महिला या तो ट्रेन से गिरी है या उसको पीछे से किसी ट्रेन से टक्कर लगी होगी। महिला के सिर में पीछे चोट लगी थी। बच्चे के हाथ में बिस्कुट थे। माना गया कि मरने से पहले मां ने उसे ये खाने को दिए होंगे।

यह भी पढ़ें-Heart Breaking Scene: गर्भवती को रौंदते हुए गुजरा 13.3 टन वजनी ट्रक, मौत से पहले बेटी को जन्म दे गई मां

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos