नई दिल्ली. दुनियाभर में मंगलवार को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। इस बार यह 'आई एम एंड आई विल' थीम के साथ मनाया जा रहा है। कैंसर जानलेवा बीमारी है। इससे केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के लगभग सभी देश ग्रसित हैं। चीन और अमेरिका के बाद भारत कैंसर के मामले में तीसरे नंबर पर है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुनिया भर में कैंसर से करीब हर साल 96 लाख लोगों की मौत होती है। भारत और दुनियाभर के देशों केवल साधारण व्यक्ति ही नहीं, बल्कि बड़े उद्योगपतियों और राजनेताओं ने भी अपनी जान इसी बीमारी के चलते गंवा दी है। हम भारत के कुछ ऐसे ही चर्चित नामों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें कैंसर की बीमारी ने लील लिया।