एंटीलिया को हाईतकनीक से बनाया गया है। यानी 8 रिक्टल स्केल के भूकंप से भी इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा। आमतौर पर इतनी स्केल का भूकंप खतरनाक होता है। इसका निर्माण ऑस्ट्रेलिया बेस्ड कंपनी लाइटन कॉन्ट्रैक्टर्स को दिया गया था। इस कंपनी ने यूएस की एक आर्किटेक्चर फर्म के साथ मिलकर इसे तैयार किया।
(एंटीलिया में स्विमिंग पूल)