चौकीदार चोर है...से लेकर आजम की गंदी पॉलिटिक्स तक, 2019 में नेताओं के 10 विवादित बयान

नई दिल्ली. भारतीय राजनीति में नेताओं के बयान सुर्खियों में रहते हैं। साल 2019 में विधानसभा चुनाव सहित यूं भी सियासी गलियारों में कुछ नेताओं के बयान काफी विवादों में रहते हैं। इस साल कुछ मजेदार, फनी तो कुछ भड़काऊ बयानों पर जमकर घमासान मचा कई बार तो माफी मांगने से बात खत्म हुई तो कई बार चुनाव आयोग को संज्ञान लेना पड़ा। आइए 2019 में नेताओं के 20 सबसे विवादित बयान जानते हैं.........

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2019 4:02 PM / Updated: Dec 24 2019, 05:02 PM IST
110
चौकीदार चोर है...से लेकर आजम की गंदी पॉलिटिक्स तक, 2019 में नेताओं के 10 विवादित बयान
स्कर्ट वाली बाई- साल 2019 की शुरुआत में लोकसभा चुनाव के चलते मेरठ से बीजेपी नेता जयकरण गुप्ता ने कहा था, ''कांग्रेस के नेता तो बड़ी जोर-जोर बोलते हैं, अच्छे दिन आए? उन्हें अच्छे दिन दिखाई नहीं देते, अरे स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीष लगाने लगी, गंगाजल से परहेज करने वाले लोग गंगाजल का आचमन करने लगे।'' उन्होंने इस बयान में किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन इशारों में की गई उनकी यह टिप्पणी प्रियंका गांधी के ऊपर थी।
210
आजम खान की अंडर वियर पॉलिटिक्‍स- साल 2019 में आजम खान के चड्डी बयान पर जमकर बवाल कटा था। उन्होंने कहा, 'जिसकों हमने उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया...उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैंने 17 दिन में पहचान गया कि इनकी....&#@!!???.....खाकी रंग का है।' आजम खान का इशारा रामपुर सांसद जया प्रदा की ओर था महिला विरोधी इस बयान पर आजम खान को जमकर खरी-खोटी सुननी पड़ी थी। वहीं खान ने सदन की अध्यक्षता कर रहीं बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसपर महिला सांसदों ने उन्हें घेर लिया था।
310
राहुल गांधी का चौकीदार चोर है- साल 2019 में राहुल गांधी के चौकीदार चोर है बयान पर मजकर घमासान मचा था। राहुल गांधी के इस बयान पर सुप्रीम कोर्ट को भी बीच में आना पड़ा। लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ दल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौकीदार चोर है कहकर संबोधित किया था। उनका इशारा राफेल डील को लेकर था हालांकि राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट प्रधानमंत्री को क्लीन चिट दे चुका था। राहुल गांधी ने अपने इस बयान पर कोर्ट से माफी मांगी थी।
410
प्रज्ञा ठाकुर का श्राप- प्रज्ञा ठाकुर ने साल 2019 अपने नाम रखा और गोडसे और सावरकर पर कई विवादित बयान दिए। वह गाय की पीठ पर हाथ फेरने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने का इलाज बताया तो श्राप और मारक शक्ति वाले बयान पर भी जमकर ट्रोल हुईं। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था, ''हम आपके नाले और शौचालय को साफ करने के लिए नहीं चुने गए हैं। उनके इस बयान पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था।
510
योगी का अली बजरंग बली- उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने चुनाव के समय मेरठ में एक चुनावी रैली में कहा था, "अगर कांग्रेस, सपा, बसपा को 'अली' पर विश्वास है तो हमें भी 'बजरंगबली' पर विश्वास है और मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस, सपा, बसपा, लोकदल इस बात को मान चुके हैं कि बजरंगबली के अनुयायी उन्हें कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।" सीएम योगी के इस बयान पर विपक्ष ने जमकर सियासी घमासान चलाया।
610
सिद्धू का पाक प्रेम- 2019 में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धु ने कई विवादित बयान दिए थे। विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी पर वह पाकिस्तान और इमरान खान की तरीफ करने पर जमकर ट्रोल किए गए। नवजोत सिंह सिद्धु ने अपनी एक रैली में कहा था, 'आए थे 2014 में मां गंगा के लाल बनके, जाओगे 2019 में राफेल के दलाल बनके', वह प्रधानमंत्री पर तंज सकते दिखे।
710
मायावती को कहा गुंडी- उत्तर प्रदेश की कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव के दौरान बसपा सुप्रीमो को ''गुंडी'' कहकर बवाल मचा दिया था। उन्होंने यहां तक कहा कि ''चुनाव के बाद मायावती को जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता' उनके इस स्टेटमेंट पर खूब किरकिरी हुई।
810
सरकार कर देती है सत्यानाश नागपुर में सितंबर में आयोजित एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा था, ''मैं किसी प्रोजेक्ट में सरकार की मदद नहीं लेता, सरकार जहां भी हाथ लगाती है, वहां सत्यानाश हो जाता है।'' इस बयान पर उन्हें कई लोगों द्वारा ट्रोल किया गया था।
910
फिर भी वे भैंस की तरह दिखेंगे- कर्नाटक के पूर्व बीजेपी विधायक राजू कागे नेफिर भी वे भैंस की तरह दिखेंगे- कर्नाटक के पूर्व बीजेपी विधायक राजू कागे ने विवादित बयान देते हुए कहा, नरेंद्र मोदी गोरे हैं और कुमारस्वामी काले, अगर कुमारस्वामी 100 बार नहा लेंगे फिर भी वे भैंस की तरह दिखेंगे। बता दें कि कुमारस्वामी ने कहा था कि पीएम मोदी अपना चेहरा चमकाने के लिए मेकअप करवाते हैं। हम सिर्फ एक बार सुबह में नहाते हैं और अगले दिन चेहरा धोते हैं। इस बयान पर जमकर बवाल कटा था। विवादित बयान देते हुए कहा, नरेंद्र मोदी गोरे हैं और कुमारस्वामी काले, अगर कुमारस्वामी 100 बार नहा लेंगे फिर भी वे भैंस की तरह दिखेंगे। बता दें कि कुमारस्वामी ने कहा था कि पीएम मोदी अपना चेहरा चमकाने के लिए मेकअप करवाते हैं। हम सिर्फ एक बार सुबह में नहाते हैं और अगले दिन चेहरा धोते हैं। इस बयान पर जमकर बवाल कटा था।
1010
राहुल गांधी के शरीर पर बम बांध दो- महाराष्ट्र से बीजेपी की नेता पंकजा मुंडे ने भी लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया, उन्होंने कहा था, ''राहुल गांधी के शरीर पर बम बांध देना चाहिए और उन्हें किसी दूसरे देश भेज देना चाहिए, वे तभी समझेंगे।'' मुंडे के इस बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos