चार-चार दिन के वीकएंड, छुट्टियों का लंबा पैकेज लेकर आ रहा है 2020 CALENDER
नई दिल्ली. साल 2019 जल्द ही सबको अलविदा कहने वाला है। आने वाला साल 2020 छुट्टियों के मामले में सरकारी कर्मचारियों के लिए काफी अच्छा रहेगा। 2019 के मुकाबले साल 2020 में सरकारी कर्मचारियों को ज्यादा छुट्टियां मिलेंगी। इस साल का स्वागत जितना हम खुशी से करेंगे पूरे साल भी उतनी ही लुत्फ उठा सकेंगे। साल 2020 के कुछ महीनों में लगातार तीन दिन की छुट्टिया पड़ रही हैं तो आप वीकएंड की प्लानिंग कर कहीं घूमने जा सकते हैं। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि साल 2020 में कौन सा त्योहार किस तारीख को पड़ रहा है। इसकी मदद से आप अपनी छुट्टियों की योजना बना सकते हैं।
ये रही साल 2020 की बड़ी छुट्टियों की लिस्ट..................
Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2019 8:15 PM / Updated: Dec 24 2019, 05:16 PM IST
जनवरी- नए साल में ज्यादातर त्योहार शुक्रवार और सोमवार को पड़ रहे हैं। 26 जनवरी रविवार को गणतंत्र दिवस पड़ रहा है। इस दिन आप कोई छुट्टी प्लान नहीं कर सकते हैं।
फरवरी- 21 फरवरी को शुक्रवार के दिन महाशिवरात्रि पड़ रही है। इस दिन आपके लिए लगातार तीन दिन की छुट्टियां होने के कारण वीकएंड का प्लान बनाया जा सकता है।
मार्च - मार्च में पड़ने वाले बड़े त्यौहारों में होली 9-10 तारीख को है और दिन पड़ रहा है मंगलवार। इससे पहले आप अगर इस महीने में 7 तारीख से छुट्टी ले तो 4 दिन की छुट्टियों में आनंद ही आनंद।
अप्रेल- 2 अप्रैल गुरूवार को राम नवमी, 6 अप्रैल सोमवार महावीर जयंती है की छुट्टी मिलेगी। 10 को गुडफ्राइडे है इस दिन शुक्रवार है तो अगले दिन वीकएंड पर छुट्टी होगी वहीं 14 तारीख मंगलवार को भी अंबेडकर जयंति होने के कारण छुट्टी मिल जाएगी। अप्रेल- 2 अप्रैल गुरूवार को राम नवमी, 6 अप्रैल सोमवार महावीर जयंती है की छुट्टी मिलेगी। 10 को गुडफ्राइडे है इस दिन शुक्रवार है तो अगले दिन वीकएंड पर छुट्टी होगी वहीं 14 तारीख मंगलवार को भी अंबेडकर जयंति होने के कारण छुट्टी मिल जाएगी।
मई- 7 मई 2020 गुरूवार को बुद्ध जयंती की छुट्टी है, 24 मई ईद उल-फितर की छुट्टी है लेकिन दिन रविवार होने के कारण छुट्टी खराब हो जाएगी। जून में कोई छुट्टी नहीं है।
जुलाई- 31 जुलाई शुक्रवार ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्यौहार है। जुलाई में आपको तीन दिन का वीकएंड मिलेगा।
अक्टूबर- 2 अक्टूबर शुक्रवार को महात्मा गांधी जयंती की छुट्टी होने के बाद तीन दिन का वीकएंड हो जाएगा, 25 अक्टूबर को महानवमी और 26 को विजय दशमी (दशहरा) की छुट्टी है। 30 अक्टूबर शुक्रवार मिलाद-उन-नबी है।
अगस्त- 3 अगस्त सोमवार को रक्षा बंधन का त्यौहार है इससे आपको वीकएंड पर तीन दिअगस्त 3 अगस्त सोमवार को रक्षा बंधन का त्यौहार है इससे आपको वीकएंड पर तीन दिन की छुट्टियां मिलेंगी। 11 अगस्त मंगलवार जन्माष्टमी, 15 अगस्त शनिवार स्वतंत्रता दिवस है, 20 अगस्त को गुरू ग्रंथ साहिब प्रकाश पर्व है, 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी है, 30 अगस्त रविवार को मुहर्रम हैं। न की छुट्टियां मिलेंगी। 11 अगस्त मंगलवार जन्माष्टमी, 15 अगस्त शनिवार स्वतंत्रता दिवस है, 20 अगस्त को गुरू ग्रंथ साहिब प्रकाश पर्व है, 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी है, 30 अगस्त रविवार को मुहर्रम हैं।
सितंबर- सितंबर में कोई छुट्टी नहीं है, पंजाब के लिए लोगों के लिए 28 सितंबर सितंबर- सितंबर में कोई छुट्टी नहीं है, पंजाब के लिए लोगों के लिए 28 सितंबर को भगत सिंह जयंती है।को भगत सिंह जयंती है।
अक्टूबर- 2 अक्टूबर शुक्रवार को महात्मा गांधी जयंती की छुट्टी होने के बाद तीअक्टूबर- 2 अक्टूबर शुक्रवार को महात्मा गांधी जयंती की छुट्टी होने के बाद तीन दिन का वीकएंड हो जाएगा, 25 अक्टूबर को महानवमी और 26 को विजय दशमी (दशहरा) की छुट्टी है। 30 अक्टूबर शुक्रवार मिलाद-उन-नबी है।न दिन का वीकएंड हो जाएगा, 25 अक्टूबर को महानवमी और 26 को विजय दशमी (दशहरा) की छुट्टी है। 30 अक्टूबर शुक्रवार मिलाद-उन-नबी है।
नवंबर- दिवाली का त्यौहार इस बार भी नवंबर में ही है। 14,15,16 नवंबर को शनिवार,नवंबर दिवाली का त्यौहार इस बार भी नवंबर में ही है। 14,15,16 नवंबर को शनिवार, रविवार सोमवार दिवाली और भाई दूज तक लंबी छुट्टी मिलेगी। वहीं 30 नवंबर सोमवार को गुरु नानक जयंती पर आप तीन दिन का वीकएंड मना सकेंगे। रविवार सोमवार दिवाली और भाई दूज तक लंबी छुट्टी मिलेगी। वहीं 30 नवंबर सोमवार को गुरु नानक जयंती पर आप तीन दिन का वीकएंड मना सकेंगे।
दिसंबर- 25 दिसंबर शुक्रवार को क्रिसमस डे पर आप तीन दिन का वीकएंड मना सकेंगे।