युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेलते हुए 62 पारियों में 33.93 की औसत से 1900 रन बनाए हैं, वहीं वनडे में 304 मैच खेलते हुए 278 पारियों में 36.56 की औसत से 8701 और टी-20 इंटरनेशनल में 58 मैच खेलते हुए 51 पारियों में 28.02 की औसत से 1177 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए उन्होंने 40 टेस्ट मैच की 35 पारियों में 9 विकेट चटकाए हैं, वहीं वनडे में 304 मैच खेलते हुए 161 पारियों में 111 और टी-20 क्रिकेट में 58 मैच की 31 पारी में 28 सफलताएं हासिल की हैं।