20 बारातियों संग दुल्हनिया लेने पहुंचेंगे बजरंग पूनिया, 7 नहीं, लेंगे 8 फेरे, आखिरी फेरा देश को समर्पित

स्पोर्ट डेस्क. Bajrang Punia Sangeeta Phogat wedding: हरियाणा की पहलवान 'फोगाट सिस्टर्स (Phogat Sisters) में तीसरी बहन संगीता फोटो अपनी शादी की खबरों के कारण चर्चा में हैं। संगीता फोगाट आज 25 नवंबर 2020 को भारत के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया के संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। द्रोणाचार्य अवॉर्ड जीत चुके महावीर फोगाट की तीसरी बेटी संगीता की शादी कई कारणों से सुर्खियों में है। दरअसल यहां दूल्हा मात्र 20 बारातियों के साथ ही ससुराल पहुंचेगा। कोविड 19 के कारण ज्यादा मेहमानों की इजाजत नहीं है। इतना ही नहीं दहेज में 1 रुपया लेने और आठ फेरों की शादी से जुड़ी बहुत सी रोचक बातें हम आपको बता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2020 7:46 AM IST / Updated: Nov 25 2020, 01:44 PM IST

111
20 बारातियों संग दुल्हनिया लेने पहुंचेंगे बजरंग पूनिया, 7 नहीं, लेंगे 8 फेरे, आखिरी फेरा देश को समर्पित

बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट की शादी से जुड़ी रस्में कुछ दिन पहले ही शुरू हो गई थी। संगीता फोगाट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हल्दी-मेहंदी की तस्वीरें साझा की हैं। इसी बीच बलाली में संगीता की हल्दी की रस्म में तो सोनीपत में बजरंग के बान की रस्म में सभी ने खूब इंजॉय किया। बजरंग पूनिया मंगलवार देर रात तक दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ झूमते नजर आए।

211

बता दें कि इन दिनों सोनीपत में रह रहे पहलवान बजरंग पूनिया और चरखी दादरी के बलाली गांव की संगीता काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

311

दोनों की लव स्टोरी सही ट्रैक पर चल रही थी तो परिवारों ने भी मजामंदी दे दी। दोनों ने अपने दिल की बात परिजनों तक पहुंचाई, जिसके बाद परिजनों ने मिलकर सगाई के करवा दी। 

411

कोरोना महामारी का असर इस शादी में देखने को मिल रहा है। बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट की शादी में परिवार के बेहद ही नजदीकी लोग शामिल होंगे। इस शादी में कोई फिल्मी सेलिब्रिटी या वीवीआईपी लोग शामिल नहीं हो रहे हैं। 
 

511

शादी गांव बलाई में साधारण तरीके से हो रही है। दूल्हा-दुल्हन दोनों तरफ से मिलाकर मात्र 50 परिवार के लोग ही शादी में शामिल हो सकते हैं। दूल्हा मात्र 20 लोगों की बारात लेकर दुल्हन को लेने निकलेगा। 

611

संगीता ने हल्दी के बाद मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें साझा की। फ्लावर ज्वेलरी में संगीता बेहद प्यारी दिख रही है। उन्होंने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। 
 

711

हनीमून पर नहीं जाएंगे दोनों

 

बजरंग ने कहा कि शादी के बाद वह हनीमून पर नहीं जाएंगे, बल्कि टूर्नामेंट की तैयारी करेंगे। 

811

दहेज में लिया मात्र 1 रुपया

 

इस शादी की सबसे खास बात यही है कि बजरंग के माता-पिता ने कहा कि दहेज में महज 1 रुपए लिया है, क्योंकि बेटी ही दहेज है। इसके कारण सोशल मीडिया पर भी पूनिया की जमकर तारीफ हो रही है। 

911

फिलहाल, दोनों पहलवानों के घर में शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। ये शादी सादे तरीके और बिना दहेज के होगी। 

1011

शादी में सात नहीं, आठ फेरे लेंगे

 

फोगाट परिवार में शादी के दौरान आठ फेरे लेने की परंपरा है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ अभियान के तहत बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट आठ फेरे लेंगे और अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।

 

1111

संगीता भी इस परंपरा को बरकरार रखेगी और बजरंग के साथ आठ फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधेगी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos