अगर है डांस का हुनर तो आप भी देश के लिए जीत सकते हैं सोना, ओलंपिक में शामिल हुई ये नई कैटेगरी

स्पोर्ट्स डेस्क : अक्सर हमारे समाज में नाचने-गाने को अच्छा नहीं समझा जाता है। लोग कहते हैं कि नाच-गाकर तुम कुछ नहीं कर सकते हो। लेकिन अब आप डांस के जरिए गोल्ड मेडल भी जीत सकते हैं। जी हां, ओलंपिक खेलों में अब ब्रेक डांस (Breakdancing) को आधिकारिक तौर पर  शामिल कर लिया गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) ने 2024 में पेरिस (2024 Summer Olympics) में होने वाले खेलों में इसे शामिल किया है। इसके अलावा स्केटबोर्डिग, स्पोर्ट क्लाइंबिंग और सर्फिंग को भी ओलंपिक में जगह मिली है। ओलंपिक की पॉपुलारिटी बढ़ाने और यूथ को लुभाने के लिए आइओसी ने यह फैसला लिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2020 5:32 AM IST / Updated: Dec 09 2020, 11:16 AM IST
16
अगर है डांस का हुनर तो आप भी देश के लिए जीत सकते हैं सोना, ओलंपिक में शामिल हुई ये नई कैटेगरी

अब ब्रेकडांस सिर्फ हिप-हॉप डांस का हिस्सा नहीं है अब इसे आधिकारिक तौर पर ओलंपिक खेल की मान्यता मिल गई है। ब्रेकडासिंग ओलंपिक में ब्रेकिंग के नाम से जाना जाएगा।

26

जी हां, अब अगर आपमें डांस का हुनर है, तो आप भी अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीत सकते हैं। इसके लिए आप आज से ही तैयारी शुरू कर दीजिए, क्योंकि आपके पास अब सिर्फ 3 साल ही बचे हैं।

36

दरअसल, 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक में ब्रेकडांस को शामिल किया गया है। इसके साथ ही स्केटबोर्डिग, स्पोर्ट क्लाइंबिंग और सर्फिंग को भी ओलंपिक में जगह मिली है। यानी, 2024 में होने वाले ओलंपिक में कई सारे शानदार खेल होने वाले हैं।

46

बता दें कि पहले इसे टोक्यो ओलंपिक में शामिल किया जाना था, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई 2021 से शुरू होने वाला है।

56

पेरिस ओलंपिक में ब्रेकडांसिग कैटेगरी में महिला और पुरुष दोनों हिस्सा ले सकते हैं। आईओसी ने कहा कि ओलंपिक में उसका लक्ष्य पुरुष और महिला खिलाड़ियों की समान भागीदारी है।

66

2024 में होने वाली ओलंपिक में खेलों की संख्या 329 कर दी गई है, जो टोक्यो ओलंपिक से 10 कम है। इसके साथ ही 2024 में खिलाड़ियों का कोटा 10500 होगा, जो टोक्यो ओलंपिक से 600 कम है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos