स्पोर्ट्स डेस्क : अक्सर हमारे समाज में नाचने-गाने को अच्छा नहीं समझा जाता है। लोग कहते हैं कि नाच-गाकर तुम कुछ नहीं कर सकते हो। लेकिन अब आप डांस के जरिए गोल्ड मेडल भी जीत सकते हैं। जी हां, ओलंपिक खेलों में अब ब्रेक डांस (Breakdancing) को आधिकारिक तौर पर शामिल कर लिया गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) ने 2024 में पेरिस (2024 Summer Olympics) में होने वाले खेलों में इसे शामिल किया है। इसके अलावा स्केटबोर्डिग, स्पोर्ट क्लाइंबिंग और सर्फिंग को भी ओलंपिक में जगह मिली है। ओलंपिक की पॉपुलारिटी बढ़ाने और यूथ को लुभाने के लिए आइओसी ने यह फैसला लिया है।