कांस्टेबल से ओलंपिक में जाने की कहानी
चेन्नई पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात पी नागनाथन एक प्रोफेशनल ट्रेंड धावक हैं। आज यह अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से कामयाबी के उस मुकाम पर पहुंच गए हैं जहां पर हर एथलीट पहुंचने का सपना देखता है। जी हां, पी नागानाथन 23 जुलाई 2021 से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनका सिलेक्शन चार लोगों के 400 मीटर की रिले रेस (4*400 relay) में हुआ है। जिसमें उनके साथ त्रिची के अरोकियाराज, केरल के मोहम्मद अनस और दिल्ली के अमोस जैकब शामिल हैं।