स्वैक्श में भारत को मिल सकता है मेडल
भारत के स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा और सौरव घोषाल ने अपने मुकाबले जीते हैं। 18 बार की राष्ट्रीय चैंपियंन चिनप्पा ने सीधे सेट में बारबाडोस के मीगन बेस्ट को 11-8, 11-9 और 12-10 से हराया। इसके अलावा पुरुष वर्ग में सौरव घोषाल ने श्रीलंका के शामिल वकील को 11-4, 11-4 और 11-6 से हराया सौरव ने शुरू से ही मैच में पकड़ बनाकर रखी और श्रीलंका के प्लेयर को जीतने का मौका नहीं दिया।