मीराबाई चानू से लेकर पीवी सिंधू तक...22 PHOTOS में देखें भारत को गोल्ड दिलाने वाले कौन हैं वो 22 एथलीट्स

Commonwealth Games Gold Medal. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने कुल 22 गोल्ड मेडल जीत लिए हैं। शुरूआत वेटलिफ्टिंग इवेंट्स से हुई और रेसलिंग के इवेंट्स शुरू होते ही गोल्ड मेडल्स की झड़ी लग गई। भारत के पहलवानों ने कुल 5 गोल्ड मेडल्स जीते हैं। वहीं बैडमिंटन में पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन और शरत कमल ने एकल मुकाबलों में गोल्ड मेडल जीता है। आइए इन 22 तस्वीरों में मिलिए भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले स्टार एथलीट्स से...


 

Manoj Kumar | Published : Aug 6, 2022 7:07 AM IST / Updated: Aug 08 2022, 07:38 PM IST
122
मीराबाई चानू से लेकर पीवी सिंधू तक...22 PHOTOS में देखें भारत को गोल्ड दिलाने वाले कौन हैं वो 22 एथलीट्स

मीराबाई चानू ने जीता पहला गोल्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने पहला गोल्ड मेडल जीता और भारत का खाता खोला। मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। मीराबाई की जीत पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी सहित देशभर के लोगों ने बधाईयां दीं।

222

19 साल का तूफान जेरेमी लालरिनुंगा
19 साल के वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरुषों के 67 किलो कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है। जेरेमी ने कुल 300 किलो भार उठाया और गोल्ड पर कब्जा किया। जेरेमी की नजर अब पेरिस ओलंपिक पर है और वे देश के लिए कई पदक जीतना चाहते हैं।

 

322

20 साल के अचिंता शेउली ने 73 किलोग्राम वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। अचिंता ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर कुल 313 किलो वजन उठाया। पीएम मोदी ने उन्हें बधाईयां दीं। अंचिता के परिवार वाले भी जीत पर खुश दिखे।

422

भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास
भारत की महिला लॉन बॉल खिलाड़ियों ने 92 साल बाद पहली बार इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। इन महिलाओं में दो झारखंड की रहने वाली हैं। इन्होंने कमाल का प्रदर्शन करके कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड बनाया है।

522

पुरूष टेबल टेनिस में गोल्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरूषों के टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल जीता है। टीम के खिलाड़ी जी साथियान, शरत कमल और सानिल ने शानदार प्रदर्शन किया है।

 

622

पारालिफ्टर सुधीर ने जीता गोल्ड मेडल
पारालिफ्टर सुधीर ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। सुथीर ने शानदार खेल दिखाते हुए पारा इवेंट में यह मेडल अपने नाम किया है। हरियाणा के रहने वाले सुधीर आगे भी मेडल जीतने की उम्मीद रखते हैं।

722

साक्षी मलिक ने जीता गोल्ड
पहलवान साक्षी मलिक ने 62 किलोग्राम की कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है। साक्षी ने कनाडा के पहलवान को हराकर कॉमनवेल्थ में पहला गोल्ड जीतने का लक्ष्य पूरा किया। इससे पहले 2018 में सिल्वर व 2014 में ब्रान्ज मेडल जीत चुकी हैं।

822

बजरंग का दबदबा जारी
कॉमनवेल्थ रेसलिंग के 65 किलो कैटेगरी में बजरंग पूनिया ने सेमीफाइनल मुकाबला 10-0 से जीता था। फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने कनाडा के पहलवान को हराकर 9-2 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले बजरंग 2014 के कॉमनवेल्थ में सिल्वर जीते थे। 

922

दीपक पूनिया ने जीता गोल्ड
पहलवान दीपक पूनिया ने फ्री स्टाइल कुश्ती के 86 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। यह खास इसलिए भी बन जाते हैं कि फाइनल में दीपक ने पाकिस्तान के पहलवान को 3-0 से शिकस्त देकर गोल्ड जीता है।

यह भी पढ़ें

इस पहलवान ने 30 सेकेंड में दी पटखनी, इसने पाकिस्तानी रेसलर को चटाई धूल, 6 PHOTOS में देखें 6 विनिंग मोमेंट्स
 

1022

कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड की हैट्रिक
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने विमेंस 50 किलो वेट कैटेगरी में भारत को गोल्ड दिलाया है। विनेश का ये कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार तीसरा गोल्ड रहा है। उन्होंने 2014 और 2018 में भी गोल्ड मेडल जीता था। 

1122

नवीन कुमार ने जीता गोल्ड
भारतीय पहलवान नवीन कुमार ने भारत को कुश्ती में छठा गोल्ड मेडल दिलाया है। उन्होंने 74 किलोग्राम की वेट कैटेगरी में पाकिस्तान के मोहम्म्द शरीफ ताहिर को 9-0 से हरा दिया। नवीन की जीत पर पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है और उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। 

1222

रवि दहिया ने जीता गोल्ड
भारतीय पहलवान रवि दहिया ने 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया के पहलवान ई वेल्सन को 10-0 से हराया। इससे पहले रवि ने पाकिस्तान के असद अली को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। रवि ने भारत को गोल्ड दिलाया है।

1322

भाविना पटेल ने जीता गोल्ड
पैरा टेबल टेनिस में भारतीय खिलाड़ी भाविना पटेल ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया है। उन्होंने फाइनल में नाइजीरिया की इफेचुकवुदे क्रिस्टियाना को लगातार तीन गेमों में 12-10, 11-2, 11-9 से हरा दिया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 

1422

ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ी एल्डहोस पॉल ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। एल्डहोस की जीत पर उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। ट्रिपल जंप में यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है।

1522

नीतू घंघस ने किया कमाल
भारतीय बॉक्सर नीतू घंघस ने शानदार खेल दिखाते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के बॉक्सिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। नीतू ने शुरू से ही प्रतिद्वंदी पर बढ़त बनाई और गोल्ड मेडल जीतने तक बढ़त जारी रखी।

1622

दीपक पंघाल ने जीता गोल्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स में दीपक पंघाल ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। बॉक्सिंग चैंपियन दीपक ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतकर भारत के गोल्ड मेडल की संख्या 16 तक पहुंचा दी है।

1722

निकहत जरीन का शानदार प्रदर्शन
भारत ने बॉक्सिंग में 3 गोल्ड मेडल जीते हैं। निकहत जरीन ने नॉर्दन आईलैंड की कार्ली मैकनॉल को 50 किलो वेट कैटेगरी में 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है।  ये निकहत का कॉमनवेल्थ में पहला गोल्ड मेडल है। 

1822

टेबल टेनिस में जीता गोल्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में भारत पर फिर गोल्ड की बारिश हुई है। टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले में शरथ कमल और श्रीजा अकुला ने गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में मलेशिया के जेवेन चोंग और केरेन लिनकी जोड़ी को हराया।

 

1922

पीवी सिंधू ने जीता गोल्ड
भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। सिंधू के गोल्ड जीतने के साथ भारत कॉमनवेल्थ में 200 गोल्ड जीतने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है।

2022

लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड मेडल
भारत के स्टार बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन ने मेंस सिंगल्स मैच में गोल्ड मेडल जीत लिया है। तीसरे और डिसाइडिंग गेम को लक्ष्य सेन ने 21-16 से जीत लिया है। मलेशिया के यंग एनजे के खिलाफ उतरे युवा सनसनी ने पहले पिछड़ने के बाद यह कठिन मुकाबला जीता है।

2122

हॅाकी फाइनल मुकाबला जारी
कॉमनवेल्थ गेम्स में पहले क्वार्टर की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अटैकिंग शुरुआत की है। शुरुआत के कुछ मिनटों में ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक गोल करने का मौका बन लिया। भारत भी पलटवार कर रहा है।

2222

शरत कमल ने जीता गोल्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल के दिन मेन्स सिंगल्स में शरत कमल ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने मिक्स के साथ ही सिंगल्स में भी कमाल का प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos