बर्मिंघम में कैसे जीत तक पहुंचे एथलीट्स, 10 तस्वीरों में देखें 10 मोमेंट्स

Commonwealth Games. कॉमनवेल्थ गेम्स के 9 दिन पूरे हो गए हैं और भारत कुल 40 मेडल जीत चुका है। भारत ने 10वें दिन की शुरूआत तक कुल 13 गोल्ड मेडल सहति कुल 40 मेडल्स जीते हैं। 10वें दिन वुमेन्स क्रिकेट टीम गोल्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। 9वें दिन भारत ने कई ऐसे इवेंट्स में जीत हासिल की है, जिसमें अभी तक मेडल नहीं मिले थे। सबसे ज्यादा सफलता रेसलिग के इवेंट्स में मिले जिसमें अभी तक भारत कुल 12 मेडल जीत चुका है। 6 गोल्ड के साथ अकेले रेसलिंग में भारत को 12 मेडल मिले हैं। आइए इन तस्वीरों में देखें कुछ खास मोमेंट्स...

Manoj Kumar | Published : Aug 7, 2022 6:04 AM IST / Updated: Aug 07 2022, 11:53 AM IST
110
बर्मिंघम में कैसे जीत तक पहुंचे एथलीट्स, 10 तस्वीरों में देखें 10 मोमेंट्स

भारत ने इंग्लैंड को धोया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ गोल्ड के लिए भारत की टीम भिड़ेगी।

 

210

पीवी सिंधू ने जीता मुकाबला
बैडमिंटन के सिंगल्स मुकाबले में पीवी सिंधू का शानदार सफर है। उन्होंनेे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर ली है। रविवार को पीवी सिंधू सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेंगी। 

310

टेबल टेनिस में शरत का कमाल
भारतीय टेबल टेनिस के खिलाड़ी शरत कमल ने मिक्सड मुकाबले में शानदार खेल दिखाया। टीम से उम्मीद है कि वे मेडल जीतकर भारत के मेडल्स की संख्या बढ़ा देंगे।

410

निकहत का मेडल पंच
भारत की मुक्केबाज और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन 50 किलो की वेट कैटेगरी के फाइनल में पहुंच गईं। उन्होंने इंग्लैंड की मुक्केबाज को 5-0 से शिकस्त दी है। 

 

510

जैस्मीन ने जीता ब्रान्ज मेडल
जैस्मिन ने बॉक्सिंग में भारत को पहला ब्रान्ज मेडल दिलाया है। विमेंस बॉक्सिंग की 60 किलो कैटेगरी में जैस्मिन को इंग्लैंड की गेमा पैज रिचर्डसन से हार का सामना करना पड़ा। 

610

विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड
विनेश फोगाट ने विमेंस 50 KG वेट कैटेगरी में भारत को गोल्ड दिलाया था। विनेश की कैटेगरी में नॉर्डिक सिस्टम से मुकाबले हुए। इसमें एक पहलवान को अपनी वेट कैटेगरी में मौजूद सभी प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खेलना होता है और नंबर-1 पर रहने वाले पहलवान को गोल्ड मिलता है।

710

जमकर लड़े नवीन कुमार
भारत के पहलवान नवीन कुमार ने भारत को कुश्ती में गोल्ड मेडल दिलाया है। नवीन कुमार ने पाकिस्तान के मोहम्म्द शरीफ ताहिर को 9-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है।

810

पूजा सिहान ने जीता ब्रान्ज
भारतीय पहलवान पूजा सिहाग ने भी कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। 76 किलो की कैटेगरी फ्रीस्टाइल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डी ब्रुईन को 11-0 से हरा दिया और ब्रान्ज मेडल जीता।

910

पैरा टेबल टेनिस में भाविना को गोल्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पैरा टेबल टेनिस मुकाबले में भाविना पटेल ने गोल्ड मेडल जीता है। भाविना की यह जीत कई मायनों में प्रेरणादायी है क्योंकि उन्होंने पहला गोल्ड जीता है।

1010

भारतीय हॉकी से गोल्ड की उम्मीद
भारतीय पुरूष हॉकी से इस बार गोल्ड मेडल की उम्मीद है क्योंकि अभी तक टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। रविवार को भारतीय महिला हॉकी टीम भी ब्रान्ज मेडल के लिए खेलने उतरेगी।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos