ओलंपिक में जीता था गोल्‍ड मेडल, पैसों की तंगी के कारण हुआ ये हाल, कई खिलाड़ी बने डिलेवरी बॉय

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में अच्छे-अच्छे लोगों की नौकरी चली हुई। जो लोग हजारों-लाखों रुपए कमाते थे, अब उनकी आमदनी ना के बराबर हो गई है। ऐसे में कई लोग इस संकट में किसी भी तरह का काम कर जैसे-तैसे अपना गुजारा कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले वेनेजुएला के तलवारबाज रूबैन लिमार्दो, जो कोरोनाकाल में डिलीवरी बॉय बन गए हैं। पोलैंड में साइकिल पर एक बड़ा सा डिलीवरी बैग लटकाए वह अपना काम कर रहें हैं। उनके साथ कई ऐसे खिलाड़ी भी है, जो इस मुश्किल घड़ी में इसी तरह अपना गुजारा कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2020 2:39 AM IST / Updated: Nov 17 2020, 03:03 PM IST
18
ओलंपिक में जीता था गोल्‍ड मेडल, पैसों की तंगी के कारण हुआ ये हाल, कई खिलाड़ी बने डिलेवरी बॉय

भुखमरी इंसान से क्या कुछ करवा देती है। जब घर वालों का पेट पालने का सवाल आता है, तो इंसान इसके लिए कुछ भी काम करने को तैयार हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ ओलिंपिक में गोल्‍ड मेडल जीतने वाले इस खिलाड़ी के साथ।

28

35 साल के लिमार्दो ने लंदन ओलिंपिक में गोल्‍ड मेडल जीता था। लेकिन कोरोना की वजह से खेल स्थगित होने के चलते उनकी लाइफ में बड़ा ही मुश्किल दौर आया। 
 

 

38

उन्होंने बताया कि आपको अपना रास्‍ता हासिल करना होगा और यह बाकी की तरह ही एक नौकरी है। उन्‍होंने कहा कि वह ऊबर ईट्स के लिए ट्रेनिंग और फूड डिलीवरी के लिए एक खास दिन गए थे।

48

उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल रही हैं। इस तस्वीर में रूबैन लिमार्दो एक बड़ा सा डिलीवरी बैग लटकाए साइकिल पर बैठे नजर आ रहे हैं। 

58

बता दें, कि रूबैन लिमार्दो ही एक मात्र ऐसे नहीं जिन्होंने ऐसा काम किया हो। वेनेजुएला नेशनल फेंसिग टीम के 20 अन्‍य सदस्‍य भी यह कर रहे हैं। लिमार्दो ने कहा कि हम लोग डिलीवरी राइडर्स हैं।

68

हालांकि रूबैन इस दौरान अपनी प्रैक्टिस भी जारी रखे हुए हैं। अगले साल होने वाले टोक्‍यो ओलिंपिक में वह चमक बिखेरने के लिए तैयार हैं। वह डिलवेरी करने से पहले एक पुरानी वर्कशॉप में हफ्ते के पांच दिन इकट्ठा होते हैं। सफेद रंग की यूनिफॉर्म पहनकर तलवारबाजी की प्रैक्टिस करते है। वर्कशॉप के बाद वह हरे रंग का बैग लेकर अपने अगले काम के लिए तैयार हो जाते हैं।

78

खिलाड़ी ने बताया कि वेनेजुएला में काफी कम पैसा मिलता है। क्योंकि वहां पर काफी ज्यादा आर्थिक संकट है। साथ ही कोरोना महामारी ने भी कुछ बदल दिया है। इस साल  टोक्‍यो ओलिंपिक टल गए, जिस वजह से उन्हें पैसों के लिए ये सब करना पड़ रहा है।

88

बता दें कि नीदरलैंड के क्रिकेटर पॉल वैन मिकेन भी कोरोना के चलते खेल बंद होने से फूड डिलीवरी ब्वॉय बन गए हैं। 27 साल के पॉल ने आखिरी मैच जून 2019 में जिम्बाव्वे के खिलाफ खेला था। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने हालात पर दुख जताते हुए लिखा है- 'इस वक्त क्रिकेट खेला जाना था, लेकिन मैं इन सर्दियों में लोगों के घर खाने के पैकेट पहुंचा रहा हूं'।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos