स्पोर्ट्स डेस्क। कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल टाटा स्टील भुवनेश्वर के हाफ मैराथन में 21.097 किमी में 1:33:05 के साथ दूसरे स्थान पर रहने वाली 24 साल की एथलीट प्राजक्ता गोडबोले को बहुत ही मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन की वजह से उनकी मां बेरोजगार हो गई हैं, वहीं उनके पिता कुछ समय पहले लकवाग्रस्त हो गए थे। नागपुर के सिरासपेठ झु्गगी में रहने वाली प्राजक्ता का परिवार एक तरह से कोरोना के संकट के दौरान भुखमरी का सामना कर रहा है। लंबी दूरी की धावक प्राजक्ता गोडबोले का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि अगले शाम के भोजन का प्रबंध कहां से होगा।