कौन है इतिहास का HIGHEST PAID फुटबालर? इसके आगे कहीं नहीं ठहरते मेसी और एमबाप्पे-PHOTOS

Cristiano Ronaldo Highest Paid Footballer. फुटबाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सउदी अरब के फुटबाल क्लब अल नसर के साथ करार किया है। इस करार के बाद उन्होंने लियोनेल मेसी के फ्रेंच क्लब पीएसजी से हुए करार को पीछे छोड़ दिया है। जिससे उन्हें करीब 35 मिलियन ग्रेट ब्रिटेन पाउंड प्रति वर्ष मिलता है। वहीं रोनाल्डो का यह करार फुटबाल के इतिहास में सबसे महंगा करार है और क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबाल इतिहास के हाइएस्ट पेड खिलाड़ी बन गए हैं। आइए जानते हैं रोनाल्डो ने किसके साथ नया करार किया और क्या कहा...
 

Manoj Kumar | Published : Dec 31, 2022 9:08 AM IST / Updated: Dec 31 2022, 03:15 PM IST
15
कौन है इतिहास का HIGHEST PAID फुटबालर? इसके आगे कहीं नहीं ठहरते मेसी और एमबाप्पे-PHOTOS

प्रतिवर्ष 75 मिलियन डॉलर कमाई
पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सउदी अरब के पॉपुलर क्लब अल नसर के साथ दो साल का करार किया है। अल नसर की तरफ से ही इस डील की घोषणा की गई है। फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डो को 75 मिलियन डॉलर प्रतिवर्ष मिलेगा। यह फुटबाल के इतिहास में सबसे महंगा करार है। इस मौके पर रोनाल्डो ने कहा कि मैं दूसरे देशों के साथ नए फुटबाल लीग का अनुभव लेना चाहता हूं।

25

रोनाल्डो ने क्या कहा
सउदी अरब का फुटबाल क्लब अलनसर पुरूष और महिला फुटबाल के लिए बेहतरीन काम कर रहा है। रियल मैड्रिड के स्टार ने कहा कि हमने हाल ही में संपन्न हुए फीफा वर्ल्ड कप के दौरान सउदी अरब की टीम के प्रदर्शन को देखा है। इससे पता चलता है कि इनके पास बहुत संभावनाएं हैं और उनका प्रदर्शन फुटबाल को आगे बढ़ाने वाला है। रोनाल्डो ने कहा कि मैंने यूरोपीयन फुटबाल में जो भी सपना देखा, उसे पूरा किया और जीत हासिल की लेकिन अब मैं एशिया में फुटबाल को बढ़ावा देने का काम करूंगा।

35

रोनाल्डो और मैनचेस्टर यूनाइटेड
फीफा वर्ल्डकप से पहले रोनाल्डो ने अपने पुराने फुटबाल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ करार को खत्म कर दिया था क्योंकि एक टीवी इंटरव्यू के बाद क्लब और रोनाल्डो के बीच दरार पैदा हो गई थी। पीयर्स मोर्गन के साथ उस इंटरव्यू में रोनाल्डो ने क्लब को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे।

45

सउदी अरब का पॉपुलर क्लब है अल नसर
वहीं रियाद स्थित अल नसर सउदी प्रो लीग में खेलती है। अल नसर के प्रेसीडेंट मुसाली अलमुअम्मर ने कहा कि यह इतिहास बनने जैसा है। यह करार सिर्फ हमारे क्लब की सफलता के लिए ही नहीं है बल्कि यह हमारे लीग, हमारे देश और आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगा। इससे हमारे लड़के और लड़कियां प्रेरित होंग और फुटबाल को करियर बनाने की कोशिश करेंगे।

55

रोनाल्डो की दिवानगी
सउदी क्लब अल नसर के प्रेसीडेंट ने कहा कि हम नंबर 7 की जर्सी पहने रोनाल्डो को खेलता देखने के लिए बेसब्र हैं। हम चाहते हैं कि वे खेलें और मैज जीतें। रोनाल्डो के इस नए करार से 350 करोड़ प्रतिवर्ष कमाने वाले लियोनेल मेसी काफी पीछे छूट गए हैं। वहीं रोनाल्डो की पॉपुलैरिटी अब एशियाई देशों में भी तेजी से बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें

2022 में आखिरी सनराइज के साथ विराट-अनुष्का ने शेयर की पोस्ट, मॉम-डैड की बाहों में खिलखिलाती रहीं वामिका
 

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos