उठाया यह बोल्ड कदम
कुछ वक्त पहले ही उन्होंने ट्विटर पर एक ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा कि घबराओ नहीं तुम अकेले व्यक्ति नहीं हो जो महिला को शरीर से ज्यादा नहीं देख सकते। एबानी ब्रिजेस के मुक्कों को देखकर हर कोई कांप जाता है, मगर हाल ही में उन्होंने रिपोर्टर से सवाल पर टीशर्ट उताकर सबको हैरत में डाल दिया।