बेहद हॉट है इस खिलाड़ी की ये गर्लफ्रेंड, 3 प्रेमिकाओं से है 4 बच्चे, कपड़ों के शोरूम में हुई थी अंखिया चार

स्पोर्ट्स डेस्क : पुर्तगाली फुटबॉल संसेशन क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) यूरो कप 2020 के बाहर होने के बाद अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। इस बीच उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रोनाल्डो के साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड जार्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) भी नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने समुद्र में जेट-स्की करती हुई अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। आइए आज आपको मिलवाते हैं, रोनाल्डों की सुपर हॉट गर्लफ्रेंड से और बताते हैं, कि कैसे उनकी लव स्टोरी शुरू हुई...

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2021 4:00 AM IST
19
बेहद हॉट है इस खिलाड़ी की ये गर्लफ्रेंड, 3 प्रेमिकाओं से है 4 बच्चे, कपड़ों के शोरूम में हुई थी अंखिया चार

दुनिया के सबसे फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने खेल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। उनका खेल हो या लेडी लव वह हमेशा टॉक ऑफ द टाउन रहता है। हाल ही में वह अपनी गर्लफ्रेंड जार्जियाना रोड्रिगेज और अपने चारों बच्चों के साथ याट (Yacht) पर छुट्टियां मनाने गए हैं।

29

बता दें कि यूईएफए यूरो 2020 (UEFA Euro2020) में रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बाहर हो गई थी। जिसके बाद वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के पहले जार्जिना के साथ समुद्र पर छुट्टी मना रहे हैं। जहां से आए दिन वह अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

39

हाल ही में जार्जिना ने अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह समुद्र में जेट-स्कीइंग करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में जेट स्की की सवारी करते हुए जार्जिना एक महरून रंग की बिकनी पहने हुई दिखाई दे रही है।
 

49

इसके साथ ही, उन्होंने एक इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह  बिकनी में एक सेल्फी क्लिक कर रही है, और सन बाथ ले रही है। फोटो को शेयर कर उन्होंने हार्ट इमोजी बनाई है।

59

जार्जिना वर्ल्ड फेमस ब्रांड गुक्की की मॉडल रह चुकी हैं। रोनाल्डो से उनकी पहली मुलाकात 2016  में स्पेन में हुई थी, जब वो गुक्की के शो-रूम में कुछ खरीदारी करने गए थे।

69

इस दौरान रोनाल्डो का अफेयर पूर्व मिस स्पेन डेजियर कोर्डेरो से थे, लेकिन उससे ब्रेकअप के बाद जार्जिना और रोनाल्डो के बीच प्यार की शुरुआत हुई और 5 साल से दोनों साथ है।

79

रिलेशन के 1 साल बाद ही जार्जिना रोड्रिगेज ने बेटी को जन्म दिया और रोनाल्डो चौथी बार पापा बने। इससे पहले उनकी 2 गर्लफ्रेंड से उन्हें 3 बच्चे थे। उनको पहला बेटा तब हुआ जब रोनाल्डो 25 साल के थे। इस बेटे की मां का नाम उन्होंने कभी नहीं बताया। 
 

89

रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड की लिस्ट काफी लंबी है। उनका नाम किम कार्दाशियां, जार्डना जार्डन, मिराला ग्रिसलेस, पेरिस हिल्टन, डेविएल अगुएर, मार्चे रोमारियो, निकी गाजियन, एलिस गुडविन और जेमा एटकिंसन जैसे स्टार के साथ भी जुड़ चुका है।

99

जार्जिना, रोनाल्डो के सभी बच्चों का ध्यान बखूबी रखती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि  घर वह है जहां मेरा परिवार है। जिस जगह पर मैं सबसे ज्यादा खुश हूं वह है मेरा घर, मेरे बच्चों और पार्टनर के साथ। उन्होंने कहा था कि एक सामान्य महिला की तरह उनका दिन बच्चों को जगाने के साथ शुरू होता है। इसके बाद उनके कपड़े बदलना और उनके साथ खेलने से पहले नाश्ता करना और दोपहर का खाना, उसके बाद एक झपकी, एक जिम और स्पा सेशन और सोने से पहले क्रिस्टियानो के साथ टीवी देखना है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos