पैसे कामाउंगी तो दोबारा खरीद लूंगी कार
बता दें कि BMW सीरीज़ 3 के रूप में दुती ने अपनी पहली लग्जरी कार खरीदी थी, लेकिन कठिन समय में वह इसे बेचने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा, "मैं इससे परेशान नहीं हूं, मैं अपनी प्रतियोगिताओं के दम पर कार खरीदने में सक्षम हुई थी। मैं दोबारा से प्रतियोगिता में हिस्सा लूंगा, पैसे कमाउंगी और अपने लिए लग्जरी कार खरीदूंगी। फिलहाल मेरा फोकस 2021 ओलंपिक और ट्रेनिंग पर है।"