लॉकडाउन में पैसों की तंगी से जूझ रही है ये भारतीय चैंपियन, अपनी फेवरेट BMW कार बेचने को हुई मजबूर

स्पोर्ट डेस्क:  Dutee Chand Wants To Sell BMW Car: लॉकडाउन (Lockdown) और कोरोना महामारी (Corona) ने न सिर्फ आम लोगों को बल्कि खिलाड़ियों को भी घर बैठा दिया है। लॉकडाउन की मार से लोग कंगाल होने के कगार पर हैं। नौकरी काम धंधा सब चौपट हो गया है। ऐसे में एक भारतीय ओलंपिक चैंपियन भी पैसों की तंगी से जूझ रही हैं। स्टार भारतीय धाविका दुती (Dutee Chand) चंद को लॉकडाउन में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। बीते दो दिन से वो चर्चा में हैं।  पैसों की कमी को दूर करने के लिए दुती चंद (Dutee Chand BMW Car) ने अपनी पसंदीदा कार को नीलामी पर लगा दिया है।  
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2020 8:17 AM IST / Updated: Jul 12 2020, 01:53 PM IST

15
लॉकडाउन में पैसों की तंगी से जूझ रही है ये भारतीय चैंपियन, अपनी फेवरेट BMW कार बेचने को हुई मजबूर

दुति ने साल 2018 में 30 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज (BMW 3 series) कार खरीदी थी, लेकिन अब पैसों की कमी के कारण वह इसे बेचना चाहती हैं। दरअसल, दुती 2021 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए पैसे एकट्ठे करना चाहती हैं, जिस कारण उन्होंने यह फैसला लिया है।

25

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण फिलहाल कोई बड़ा खेल इवेंट नहीं हो पा रहा है। इस कारण खिलाड़ियों को स्पॉन्सर भी नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में पैसों की कमी के कारण दुती काफी परेशान हैं। इसलिए अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए वह अपनी पसंदीदा कार बेचने को मजबूर हैं।

35

BMW कार बेचना ही एकमात्र उपाय

 

दुती चंद ने कहा कि स्पॉन्सरशिप की कमी और किसी प्रतियोगिता के न होने की वजह से उनके पास पैसे हासिल करने का एकमात्र रास्ता कार बेचना ही है। उन्होंने कहा, "कोरोना महामारी की वजह से सभी प्रतियोगिताएं रद्द हैं। ओलंपिक के लिए स्पॉन्सरशिप भी नहीं है। मैंने अपने सारे पैसे खर्च कर दिए हैं और पिछले कुछ महीनों में मेरी कमाई नहीं हुई है। इस लिए मेरे पास कार बेचने के सिवाय दूसरा विकल्प नहीं है।"

45

AFI के अंडर ट्रेनिंग नहीं करती हैं दुती

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुती एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के अंडर ट्रेनिंग नहीं करती है। यही कारण है कि उन्हें फेडरेशन से किसी तरह की मदद भी नहीं मिल पा रही है। दरअसल, वह राज्य सरकार के संरक्षण और KIIT यूनिवर्सिटी के स्पॉन्सर पर ट्रेनिंग करती हैं।

55

पैसे कामाउंगी तो दोबारा खरीद लूंगी कार

 

बता दें कि BMW सीरीज़ 3 के रूप में दुती ने अपनी पहली लग्जरी कार खरीदी थी, लेकिन कठिन समय में वह इसे बेचने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा, "मैं इससे परेशान नहीं हूं, मैं अपनी प्रतियोगिताओं के दम पर कार खरीदने में सक्षम हुई थी। मैं दोबारा से प्रतियोगिता में हिस्सा लूंगा, पैसे कमाउंगी और अपने लिए लग्जरी कार खरीदूंगी। फिलहाल मेरा फोकस 2021 ओलंपिक और ट्रेनिंग पर है।"
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos