FIFA World Cup: स्पेन के प्लेयर्स ने जीता मैच लेकिन इन हसीनाओं के सामने हार बैठे हैं अपना दिल, देखें 5 PHOTOS

Published : Nov 24, 2022, 02:45 PM IST

FIFA World Cup 2022. फीफा वर्ल्डकप 2022 का आगाज 20 नवंबर से कतर में हो चुका है। टूर्नामेंट के चौथे दिन स्पेन की टीम ने कोस्टा रिका को 7-0 से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की है। स्पने की टीम के प्लेयर वर्ल्डकप जीतने के प्रबल दावेदार हैं। लेकिन जब आप कुछ प्लेयर्स की वाइफ और गर्लफ्रेंड की तस्वीरें देखेंगे तो पता चल जाएगा कि मैदान पर मैच जीतने वाले ये खिलाड़ी, इन हसीनाओं के सामने कैसे दिल हार बैठे। देखें यह 5 ग्लैमरस तस्वीरें...  

PREV
15
FIFA World Cup: स्पेन के प्लेयर्स ने जीता मैच लेकिन इन हसीनाओं के सामने हार बैठे हैं अपना दिल, देखें 5 PHOTOS

ये हैं स्पेन के कप्तान की गर्लफ्रेंड
स्पेन के कप्तान मार्को असेनसियो की गर्लफ्रेंड सैंडरा गैरल एक आर्किटेक्ट हैं। इसके साथ ही वे फैशन डिजाइनर भी हैं। स्पेनिश कप्तान इस ग्लैमरस गर्लफ्रेंड के प्यार में गिरफ्तार हो चुके हैं। 

25

मशहूर मिडफील्डर की वाइफ से मिलें
स्पेनिश टीम के मिडफील्डर अलावरो मोराटो की वाइफ का नाम एलिस है। 27 साल की एलिस कैंपेल्लो बिजनेसवुमन के साथ ही मशहूर मॉडल भी हैं। सोशल मीडिया पर एलिस के लाखों फॉलोवर्स हैं।

35

टीम मैनेजर की बेटी से कर रहे डेट
स्पेनिस टीम के मैनेजर की बेटी हैं ये और इनका नाम है सिरा मार्टिनेज। स्पेन की टीम के स्टार प्लेयर फेरेन टोरेस आजकल टीम मैनेजर की बेटी के साथ ही डेट कर रहे हैं। हालांकि इनका परफार्मेंस भी बेहतर होता जा रहा है।

45

स्पेनिश मिडफील्डर की गर्लफ्रेंड
स्पेन की टीम के धांसू मिड फील्डर कार्लोस सोलर इन दिनों 28 साल की गर्लफ्रेंड मार्था मारचेना का साथ डेट कर रहे हैं। मार्था की अपनी खुद की कंसलटेंसी कंपनी है और वे पांच साल तक स्पेनिश सिंगर को भी डेट कर चुकी हैं। 

55

स्पेन के गोलकीपर की गर्लफ्रेंड
ये हैं स्पेन के गोलकीपर डेविड राया की गर्लफ्रेंड तातियाना ट्रोबुल जिन्हें वे पिछले 1 साल से डेट कर रहे हैं। तातियाना पेशे से मशहूर मॉडल हैं और वे स्पेन के एक नाइट क्लब के लिए काम करती हैं। 

Recommended Stories