खुले बालों में कार की डिक्की में बैठी दिखी हसीन जहां, लोगों ने मारे ताने- भाभीजी दुबई नहीं जा पाईं क्या?

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हर बार कोई ना कोई वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर डालकर वो आकर्षण का केंद्र बनी रहना चाहती हैं। इस बार उन्होंने कार की डिक्की में बैठकर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसपर लोग उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कोई इसपर उन्हें दुबई न जाने पर कमेंट कर रहा हैं तो कोई उन्हें कह रहा है कि 'आग लगा दी'। आइए आपको भी दिखाते हसीन जहां की ये तस्वीर

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2020 11:30 AM IST / Updated: Sep 08 2020, 05:16 PM IST
16
खुले बालों में कार की डिक्की में बैठी दिखी हसीन जहां, लोगों ने मारे ताने- भाभीजी दुबई नहीं जा पाईं क्या?

अपनी हॉट फोटोज अपलोड कर लोगों को दीवाना बना चुकी मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह इंटरनेट पर अपने वीडियो और फोटोज शेयर कर लोगों का एंटरटेनमेंट करती रहती हैं।

 

26

हसीन के कई पोस्ट तो काफी विवादित भी होते है, जिसपर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है। हाल ही में उन्होंने जो फोटो पोस्ट की है उस पर भी फैंस उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं।

36

हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं मुसीबत का एक पक्ष लेकर आती हूं लेकिन मुझे पता है आप यहां क्यों रह रहे हैं। (I come with a side of trouble, but I know that's why you're staying)

46

खुले बाल और गाड़ी की डिक्की में बैठी हसीन इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन फैंस ने उन्हें इस पर भी ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने उन्हें लिखा कि 'जिस तरह से आप कार में बैठी हैं वैसे कोई नहीं बैठा, ये पोज आज से हसीन पोज कहलाएगा'। किसी ने उन्हें ताना मारते हुए कहा कि भाभीजी दुबई नहीं जा पाईं क्या?

56

ये कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी हसीन की कई तस्वीरों पर फैंस उनकी जमकर खिंचाई कर चुके हैं। अपनी बिकनी वाली फोटो को लेकर वे काफी चर्चा में आई थी।

66

बता दें कि हसीन जहां ने 2018 में शमी पर घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग तक का आरोप लगाया था। तभी से ये दोनों अलग रह रहे हैं। शमी और हसीन की शादी 2014 में हुई थी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos