बचपन में छुप छुप कर देखती थी रेसिंग के वीडियो, अब रेसिंग ट्रैक पर लड़कों को दे रही चुनौती

जेद्दा. सउदी अरब में साल 2018 की शुरुआत में कोई महिला गाड़ी चलाने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी। यहां धार्मिक वजहों से महिलाओं की ड्राइविंग पर पूरी तरह से बैन लगा था। साल 2018 के अप्रैल के महीने में ही यहां की सरकार ने महिलाओं को गाड़ी चलाने की अनुमति दी और लगभग एक साल बाद ही एक महिला प्रोफशनल रेसिंग में सउदी अरब का प्रतिनिधित्व कर रही थी।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2019 12:58 PM IST / Updated: Nov 25 2019, 06:36 PM IST
110
बचपन में छुप छुप कर देखती थी रेसिंग के वीडियो, अब रेसिंग ट्रैक पर लड़कों को दे रही चुनौती
रीमा, सउदी अरब की पहली महिला रेसर हैं। वो जीसीसी की शुरुआती तीन महिलाओं में थीं, जिन्होंने ट्रैक पर उतरने से पहले रेसिंग लाइसेंस बनवाया था।
210
रीमा का जन्म सउदी अरब के जेद्दा में हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा भी यहीं हुई। जफाली ने इंटरनेशनल स्कूल ऑफ जेद्दाह से अपनी पढ़ाई पूरी की। फिलहाल रीमा लंदन और जेद्दा दोनों जगहों पर समय-समय पर आती-जाती रहती हैं।
310
रेसिंग के लिए उनका जुनून टीनऐज में ही दिखने लगा था। जफाली उन गिनी-चुनी लड़कियों में थी, जिनको स्कूल के दिनों में ही F1 रेसिंग देखने शौक होता है।
410
2010 में जफाली अपनी बैचलर डीग्री पूरी करने के लिए बॉस्टन चली गई। यहां उन्होंने ड्राइविंग टेस्ट पास किया और BMW 3 सीरीज की गाड़ी खरीदी और उन्होंने इसका नाम ऑप्टिमस प्राइम रखा।
510
जफाली को एक बार पूर्व F1 रेसर सूसी वोल्फ से भी मिलने का मौका मिला। जफाली सूसी से पारिवारिक रिश्तों के जरिए मिली थी। सूसी से मिलने के बाद जफाली को यह एहसास हुआ कि उनके अंदर रेसिंग में करियर बनाने की काबिलियत है।
610
अब जफाली जब सड़क पर तूफानी ड्राइविंग करती हैं, कट्टरपंथी बस उन्हें देखकर रह जाते हैं।
710
भले ही जफाली को सउदी अरब की एयरलाइन नेशनल करियर की स्पोंसरशिप मिल गई हो, पर अभी भी लोग उनको कम ही पहचानते हैं।
810
रेसिंग के इतिहास ने अब तक बहुत ही कम महिलाओं को ट्रैक पर देखा है। साल 1980 में ब्रिटिश अरोरा एफ 1 चैम्पियनशिप जीतने डेसायर विलियम्स F1 रेस जीतने वाली एकमात्र महिला हैं।
910
जफाली की राह की बाधाएं भी धीरे-धीरे टूटनी शुरू हो चुकी हैं, पर उनको पता है कि उन्हें अभी लंबा रास्ता तय करना है।
1010
जफाली खुद को बहुत किस्मत वाली मानती हैं क्योंकि उन्हें वह काम करने को मिला जो उन्हें पसंद है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos