Lionel Messi Birthday: इतनी लग्जीरियस लाइफ जीते है फुटबॉल किंग, देखें उनकी 8 शानदार तस्वीरें

स्पोर्ट्स डेस्क : फुटबॉल के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) 24 जून को अपना 35 वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह अर्जेंटीना और पीएसजी के लिए फुटबॉल खेलते है। हालांकि अपने खेल के अलावा वो अपनी आलीशान जिंदगी के लिए भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। फिलहाल वह अपनी पत्नी एंटोनेला रोकुज्जो (Antonella Roccuzzo) और बच्चों के साथ समुद्र तट पर छुट्टियां मनाने इबीसा गए हैं। आइए आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं, कि कैसी लाइफ जीते है दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक मेस्सी...

Asianet News Hindi | Published : Jun 24, 2022 4:19 AM IST
18
Lionel Messi Birthday: इतनी लग्जीरियस लाइफ जीते है फुटबॉल किंग, देखें उनकी 8 शानदार तस्वीरें

लियोनल मेस्सी का पूरा नाम लुइस लियोनेल एंड्रेस है। उनका जन्म 24 जून 1987 को अर्जेंटीना के रोसारियो में हुआ था। उनके पिता एक स्टील फैक्ट्री में काम किया था। लेकिन बचपन से ही उन्होंने मेस्सी को फुटबॉल खेलने दिया। 

28

जब वह 10 साल के थे, तो उन्हें अपने शरीर में हार्मोन की कमी का पता चला था। परिवार के लिए उनके इलाज का खर्चा उठा पाना संभव नहीं था, तो उन्होंने फुटबॉल क्लबों का सहारा लिया और उनकी मदद से अपना इलाज करवाया। यही वह स्पेन में फुटबॉल क्लब बार्सिलोना से जुड़ गए।

38

कभी इलाज करवाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे, लेकिन आज अपने बेहतरीन खेल के चलते वह दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक है। Forbes की साल 2021 की लिस्ट के अनुसार उन्होंने 130 मिलियन डॉलर यानी 9 अरब, 56 करोड़, 30 लाख, 86 हजार रुपए कमाए हैं।

48

लियोनल मेस्सी आज अपनी मेहनत से अपनी पूरी लाइफ किसी राजा से कम नहीं जीते हैं। उनका बार्सिलोना में समुद्र के किनारे एक बड़ा बंगला है। उनके घर की कीमत लगभग 7,000,000 डॉलर (लगभग 519.59 करोड़) है।
 

58

बता दें कि मेस्सी के घर में एक छोटा फुटबॉल पिच, एक स्विमिंग पूल, एक इनडोर जिम और बच्चों के लिए एक खेल का मैदान है। इतना ही नहीं उनके पास बार्सिलोना में 4 स्टार होटल MiM Sitges भी है। 

68

फुटबॉल के अलावा मेस्सी का कार लव किसी से नहीं छुपा है। उनके पास 35 मिलियन डॉलर (लगभग 2,598,601,180 रुपए) की फेरारी 335 स्पोर्ट स्पाइडर स्कैग्लिएटी कार है। इसके अलावा उनके पास Pagani की Tricolore, Ferrari F430 Spyder, Maserati Gran Turismo MC Stradale, Land Rover Range Rover Sport, Cadillac Escalade कारें भी है।

78

लियोनेल मेस्सी के पास एक प्राइवेट जेट है। इसमें 1 किचिन, 2 बाथरूम और 16 सीटें हैं, जिसे बेड भी बनाया जा सकता है। इस जेट की कीमत 15 मिलियन डॉलर (लगभग 1.5 करोड़ से ज्यादा) है।

88

अपने जन्मदिन पर वो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने स्पेन में इबीसा गए हैं। जहां उन्होंने 60,000 पाउंड (57 लाख से ज्यादा) की लक्जरी यॉट बुक की है।
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos