फुटबॉल के अलावा मेस्सी का कार लव किसी से नहीं छुपा है। उनके पास 35 मिलियन डॉलर (लगभग 2,598,601,180 रुपए) की फेरारी 335 स्पोर्ट स्पाइडर स्कैग्लिएटी कार है। इसके अलावा उनके पास Pagani की Tricolore, Ferrari F430 Spyder, Maserati Gran Turismo MC Stradale, Land Rover Range Rover Sport, Cadillac Escalade कारें भी है।