स्पोर्ट्स डेस्क : दुनिया में जब भी किसी महान खिलाड़ी का जिक्र किया जाता है तो जहन में सबसे पहला नाम फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano ronaldo) का आता है, जो दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलर ओं में से एक है। सिर्फ अपने खेल से ही नहीं रोनाल्डो अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के चलते भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए थे। इस बीच रोनाल्डो की मां ने अपने पोते-पोतियों के साथ कई सारी फोटोज शेयर की है। आइए आज हम आपको मिलवाते हैं रोनाल्डो की मां मारिया डोलोरेस डॉस सैंटोस एवेइरो (Dolores dos Santos Aveiro) से...
दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने खेल के साथ अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। उनके साथ उनका परिवार भी हमेशा सुर्खियों में रहता है।
28
रोनाल्डो की मां नाम मारिया डोलोरेस डॉस सैंटोस एवेइरो है, जो एक प्रोफेशनल कुक है और बेटे की तरह वो भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं।
38
हाल ही में रोनाल्डो की मां ने अपने बेटे की नवजात बेटी को गोद में लिए हुए उसकी एक प्यारी सी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। नन्हीं सी बच्ची के साथ यह मारिया डोलोरेस की पहली तस्वीर है और उन्होंने इसमें एक प्यारा सा कैप्शन लिखा- "दादी की प्यारी पोती।"
48
बता दें कि रोनाल्डो की मां मारिया डोलोरेस अपने बेटे की तरह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उनके इंस्टाग्राम पर कुल 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
58
रोनाल्डो के बड़े बेटे जूनियर रोनाल्डो के साथ दादी की इस फोटो को ही देख लीजिए किस तरह वह अपने पोते के साथ पोज मारती नजर आ रही हैं।
68
अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए कि रोनाल्डो की मां बिकनी पहने पूल में किस तरह से चिल कर रही है। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की गई थी।
78
मारिया डोलोरेस अपने बेटे के साथ काफी स्पेशल बॉन्ड शेयर करती है। वह कई मैचों में उन्हें सपोर्ट करने के लिए भी पहुंचती है। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए मां- बेटे को बॉन्ड।
88
मारिया डोलोरेस की बात है और वह अपनी जिंदगी भी मजेदार तरीके से जीती हैं। कभी पार्क में एंजॉय करते तो कभी स्टाइलिस पोज देते उनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती है।