क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अबतक किसी लड़की से शादी नहीं की है। लेकिन उनकी अलग-अलग गर्लफ्रेंड से उनके 4 बच्चे हैं। अभी वह सुपरस्टार जार्जियाना रोड्रिगेज को डेट कर रहे हैं। दोनों की एक 3 साल की बेटी भी है। बता दें कि जार्जिना वर्ल्ड फेमस ब्रांड गुच्ची की मॉडल रह चुकी हैं। रोनाल्डो से उनकी पहली मुलाकात 2016 में स्पेन में हुई थी, जब वो गुच्ची के शो-रूम में कुछ खरीदारी करने गए थे।