शादी के 15 साल पूरे होने पर भावुक हुई मैरी कॉम, लिखा 'एक ही व्यक्ति के साथ बार बार प्यार में पड़ना जरूरी है'

नई दिल्ली. देश की सबसे सफल बॉक्सर एमसी मैरी कॉम की शादी को 15 साल पूरे हो चुके हैं। 37 साल की इस बॉक्सर ने साल 2005 में के ऑनलर कॉम से शादी की थी। शादी की 15वीं सालगिरह पर मैरी कॉम भावुक हो गई। उन्होंने पति के साथ फोटो शेयर करते हुए 15 सालों के सफर के लिए उनको धन्यवाद कहा और सफल शादी के मायने समझाए। इस मौके पर उन्होंने भगवान का भी शुक्रिया अदा किया। बॉक्सिंग में उनके योगदान को देखते हुए  मैरी कॉम को पद्म भूषण, पद्मश्री और पद्म विभूषण से नवाजा जा चुका है। टोक्यो ओलंपिक में भी मैरी कॉम भारत की बॉक्सिंग टीम की अगुवाई करेंगी और उसने एक बार फिर पदक की उम्मीद होगी। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2020 2:14 PM IST
110
शादी के 15 साल पूरे होने पर भावुक हुई मैरी कॉम, लिखा 'एक ही व्यक्ति के साथ बार बार प्यार में पड़ना जरूरी है'
मैरी कॉम ने लिखा "एक सफल शादी के लिए एक ही इंसान के साथ बार बार प्यार में पड़ना होता है। मुझ पर भरोसा करने के लिए, प्यार करने के लिए और मेरी केयर के लिए मेरे पति आपको धन्यवाद।"
210
उन्होंने आगे लिखा "मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर को भी 15 सालों तक साथ रहने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगी। जिस पर प्यार और भरोसा करते हैं।"
310
मैरी कॉम ने साल 2012 में समर ओलंपिक में पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था।
410
उन्होंने फुटबॉलर ओन्लर कॉम से शादी की है।
510
मैरी कॉम और ओन्लर के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बच्चे जुड़वा पैदा हुए थे।
610
उनके जीवन पर फिल्म भी बन चुकी है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने उनका किरदार निभाया था।
710
मैरी कॉम 6 बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपिनयशिप की विजेता रह चुकी हैं।
810
मैरी कॉम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ओलंपिक के लिए उनका नाम बिना किसी ट्रायल के आगे बढ़ा दिया गया था, जिसके बाद निकहत जरीन ने उन्हें मैच खेलने की चुनौती दी थी।
910
मैरीकॉम में निकहत जरीन के खिलाफ ट्रायल मैच खेला था और जीतकर अपने सेलेक्सन को भी सही ठहराया था।
1010
इसके बाद भी उन्होंने अपने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा था कि रिंग के अंदर प्रदर्शन करने पर नाम बनता है, रिंग के बाहर आप सिर्फ सुर्खियां बना सकते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos