मशहूर खिलाड़ी ने दुनिया से सालों तक छिपाकर रखा ये राज, सिर्फ बीवी ही जान पाई थी असलियत

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व हेवीवेट बॉक्सर माइक टायसन (Mike Tyson) 15 साल बाद फिर रिंग में लौटने वाले है। 28 नवंबर को उनका मुकाबला महान मुक्केबाज रॉय जोन्स (Roy Jones) से होगा। लेकिन इससे पहले ही ये खिलाड़ी अपने विवादित बयान से सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, माइक टायसन दुनिया के उन प्लेयर्स में से है, जो हमेशा ही अपनी हरकतों के चलते शर्मिंदा हुआ है। सालों पहले रेप के केस में जेल जाने से लेकर रिंग में फाइटर का कान काटने तक, वह हमेशा ही कॉन्ट्रोवर्सी में रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपना वो घिनौना सच बताया, जिससे सुनकर फैंस भी हैरान हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2020 11:06 AM
18
मशहूर खिलाड़ी ने दुनिया से सालों तक छिपाकर रखा ये राज, सिर्फ बीवी ही जान पाई थी असलियत

वर्ल्ड के स्टार बॉक्सर रहे माइक टायसन एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने एक इंटव्यू के दौरान विवादास्पद खुलासे कर सनसनी मचा दी है।

28

ये तो सभी लोग जानते है कि माइक ड्रग के आदी थे। उन्‍होंने 11 साल की उम्र से ही कोकीन लेना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने बॉक्सिंग करियर के दौरान भी अक्‍सर कोकीन और मारिजुआना का सेवन किया। 

38

किसी भी खिलाड़ी को खेलने के लिए फिजकल और मेंटल रूप से फिट होने की जरुरत होती है। ऐसे में ड्रग का सेवन करने वाले खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं दी जाती है। लेकिन माइक टायसन ने ड्रग टेस्ट पास करने के लिए वो किया जो कोई सोच भी नहीं सकता है।

48

टायसन ने डोप टेस्‍ट करने वालों को नकली प्राइवेट पार्ट (लिंग) के सहारे गच्‍चा देने की बात भी मानी है। उन्होंने कहा कि अक्सर वो ड्रग टेस्ट करवाने के लिए नकली प्राइवेट पार्ट लेकर आते थे और उसमें अपने बच्चे की यूरिन भर देते थे, जिससे उनका डोप टेस्ट नेगेटिव आता था। 

58

बता दें कि साल 2000 में वो डोप टेस्ट में पकड़े गए थे और उन पर 2 लाख डॉलर का जुर्माना लगा था। टायसन ने कहा था कि उनका सहयोगी सही समय पर उनके लिए नकली प्राइवेट पार्ट नहीं ला पाया था, इसी कारण वे डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए।

68

इतना ही नहीं ये खिलाड़ी कई बार जेल भी जा चुका हैं। माइक टायसन ने होटल रूम में अमेरिका की ब्यूटी क्वीन का रेप किया था। इसके लिए उन्हें 6 साल की जेल भी हुई थी। इतना ही नहीं टायसन ने रिंग में भी इवांडर होलीफील्ड का कान काट लिया था। जिसके बाद उन्हें 9 महीने की जेल में रहना पड़ा था।

78

टायसन के बॉक्सिंग करियर की बात करें तो, 20 साल की उम्र में ही WBC का खिताब जीतने के बाद टायसन का नाम 'आयरन मैन' पड़ गया था। इतना ही नहीं सबसे कम उम्र में WBA और IBF का खिताब जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है।

88

पिछले 15 सालों से उन्होंने कोई भी फाइट नहीं की है। अब वह 28 नवंबर को लास एंजिलिस स्टैपल्स सेंटर में 51 वर्षीय रॉय जोन्स के साथ फाइट करेंगे। कहा जा रहा है कि यह महज एक प्रदर्शनी मुकाबला होगा। लेकिन दोनों ही पूर्व चैम्पियन इसे बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। दोनों को रिंग में एक साथ देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos