टायसन ने डोप टेस्ट करने वालों को नकली प्राइवेट पार्ट (लिंग) के सहारे गच्चा देने की बात भी मानी है। उन्होंने कहा कि अक्सर वो ड्रग टेस्ट करवाने के लिए नकली प्राइवेट पार्ट लेकर आते थे और उसमें अपने बच्चे की यूरिन भर देते थे, जिससे उनका डोप टेस्ट नेगेटिव आता था।