अपनी बहन से ही शादी करने जा रहा है ये खिलाड़ी, 11 साल तक घर की दीवार के अंदर ही छिपाकर रखा था रिश्ता

स्पोर्ट्स डेस्क : मोटो जीपी स्टार मिगुएल ओलिवेरा ने अपनी सौतेली बहन से सगाई कर ली हैं। आंद्रेया पिमेंटा और ओलिवेरा एक दूसरे को 13 साल की उम्र से जानते हैं। 11 साल तक सीक्रेट रिलेशनशिप में रहने के बाद 2019 में दोनों का रिश्ता सभी के सामने आ गया। बता दें कि 24 साल की पिमेंटा ओलिवेरा के पिता कि दूसरी पत्नी क्रिस्टीना कि बेटी है। ओलिवेरा के पिता ने बताया कि दोनों जल्द ही शादी के बंधंन में भी बंधने वाले हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2020 1:22 PM IST / Updated: Sep 01 2020, 06:54 PM IST
16
अपनी बहन से ही शादी करने जा रहा है ये खिलाड़ी, 11 साल तक घर की दीवार के अंदर ही छिपाकर रखा था रिश्ता

मिगुएल एंजेलो फाल्को डि ओलिवेरा पेशेवर मोटरसाइकिल रेसर हैं। बता दें कि ओलिवेरा इटैलियन मोटरसाइकिल ग्रैंड प्रिक्स जीतने वाले पहले पुर्तगाली राइडर हैं। वह 2018 मोटो 2 वर्ल्ड चैंपियनशिप में रनरअप रहे थे।

26

मोटो ग्रैंडप्रिक्स राइडर मिगुएल ओलिवेरा ने अपनी सौतेली बहन आंद्रिया पिमेंटा से सगाई कर ली हैं। दोनों की सगाई की खबर का खुलासा उनके पिता ने ही किया है।

36

बता दें कि दोनों की शादी से पूरा परिवार खुश हैं। ओलिवेरा के पिता ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे बेटे की शादी उसके जीवन की सबसे सुंदर महिला से हो रही है।

46

अपनी सौतेली बहन से रिश्ते के बारे में ओलिवेरा कहते हैं कि प्यार से पहले हम दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त थे। हम एक साथ पले-बढ़े हैं। बाद में हमने महसूस किया कि यह दोस्ती से कहीं ज्यादा है, उसके बाद हमने शादी करने का फैसला किया।

56

11 साल तक दोनों ने सभी से अपने प्यार को छुपा के रखा लेकिन साल 2019 में ओलिवेरा ने खुद अपनी सौतेली बहन से प्यार की बात कबूल कर ली थी।

66

मिगुएल ओलिवेरा ने बताया कि वे इस साल के आखिर में शादी करने जा रहे थे, लेकिन उस सप्ताह उनकी रेस है, इसलिए शादी को अगले साल तक के लिए पोस्टपोन करना पड़ा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos