कभी खेल के मैदान में दिखता था जलवा, अब वर्दी पहनकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे ये खिलाड़ी

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कारण पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। इस लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिसवालों का योगदान काफी अहम है। पुलिस के लोग ही हर जगह जाकर निगरानी कर रहे हैं कि लोग घर के अंदर ही रहें और बिना किसी जरूरी काम के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले। इन पुलिसवालों में कई नाम ऐसे भी शामिल हैं, जो कभी खेल के मैदान पर देश के लिए कमाल किया करते थे। ये खिलाड़ी अब पुलिस की वर्दी में देश की सेवा कर रहे हैं। ये लोग सड़कों पर आकर लोगों से घर के अंदर रहने की अपील कर रहे हैं और उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरुक कर रहे हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2020 4:35 AM IST

15
कभी खेल के मैदान में दिखता था जलवा, अब वर्दी पहनकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे ये खिलाड़ी
मोहाली डीएसपी के पद पर तैनात राजपाल सिंह भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रहे हैं। 36 साल के राजपाल अर्जुन अवॉर्ड के विजेता भी रहे हैं।
25
बॉक्सर जितेन्द्र कुमार हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने साल 2006 में राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए पदक जीता था।
35
2016 में कबड्डी वर्ल्डकप जीतने वाले टीम का हिस्सा रहे अजय ठाकुर अब हिमाचल प्रदेश डीएसपी के पद पर तैनात हैं।
45
बॉक्सर अखिल कुमार हरियाणा पुलिस में एसीपी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने साल 2006 में मेलबर्न में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन किया था।
55
2007 वर्लडकप में शानदार ओवर फेंककर भारत को फाइनल जिताने वाले जोगिंदर शर्मा भी पुलिस की वर्दी पहनकर देश की सेवा कर रहे हैं। शर्मा हरियाणा पुलिस में डीएपी के पद पर तैनात हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos