उनके पोस्ट के बाद पोलैंड के एक कन्वेंस सेंटर जबाका (Zabka) ने करीब 51,000 डॉलर (लगभग 38 लाख रुपये) में उनके मेडल को खरीदा लिया, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि मारिया अपना मेडल रख सकती हैं। बिना मेडल लिए ही वह उस बच्चे की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि मारिया ने नेक भावना से अपना मेडल नीलाम करने का फैसला किया। हम उनसे उनका मेडल नहीं लेंगे। वहीं, मारिया के फैंस ने भी बच्चे के इलाज के लिए अतिरिक्त 76,500 डॉलर की मदद भेजी है।