सचिन के साथी और पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भी सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वह लिख रहे है, कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा। इसके साथ ही उन्होंने एक बहुत ही इमोशनल मैसेज भी लिखा- 'न पूछो जमाने को के क्या मेरी कहानी है, हमारी पहचान तोह बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी है | हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए दिल दिया है... जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए!!'